= विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान के बाद लगा भंडारा
= क्षेत्र की सुख शांति व उन्नति के लिए हुई विशेष प्रार्थना
= आसपास के गांवों से उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट के सुदूर थुआ ब्लॉक गांव में धार्मिक कार्यक्रमों से माहौल भक्तिमय हो उठा। पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख शांति को कामना की गई। बाद में भंडारा लगा। दूरदराज के गांवों से पहुंचे श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
गांव में स्थित भगवती माता के मंदिर में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी धार्मिक कार्यक्रम हुए। धर्माचार्यों ने यजमानो से धार्मिक अनुष्ठान पूरे कराएं। माता के जयकारों से समूचा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। भजन मंडली ने शानदार भजनों की प्रस्तुति दे संमा बांधा। क्षेत्र की सुख शांति व उन्नति के लिए विशेष प्रार्थना हुई। बाद में भंडारा लगा। आसपास के लोहाली, चमडिया, धूरा, छियोडी़, रूप सिंह धूरा, हरतोला आदि गांवों से पहुंचे श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। देर शाम तक भजन कीर्तन होते रहे। इस दौरान हरीश कुमार, गोपाल राम, डूंगर लाल, ललित प्रसाद, ललित मोहन, श्याम लाल समेत आयोजन समिति सदस्य दिन भर व्यवस्था बनाने में जुटे रहे।