= हाथ व पीठ पर दिए गहरे घाव
= स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल
= क्षेत्रवासियों ने उठाई बंदरों के आतंक से निजात दिलाए जाने की मांग

(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

तमाम क्षेत्रो में बंदरों का आतंक जोर पकड़ता जा रहा है। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर समीपवर्ती गांव से बाजार पहुंचे व्यक्ति पर बंदर हमलावर हो गए। घायल हालत में सीएचसी सुयालबाडी़ ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उपचार किया। क्षेत्रवासियों ने वन विभाग से बंदरों के आतंक से निजात दिलाए जाने की मांग उठाई है।
हाईवे पर स्थित नैनीपुल बाजार के समीपवर्ती रैंगल गांव के दीपू कांडपाल मंगलवार को खरीददारी करने नैनीपुल बाजार पहुंचे। बाजार से सामान लेकर वापस गांव की ओर रवाना हुए ही थे की अचानक बंदरों का झुंड उस पर टूट पड़ा। दीपू को बंदरो ने हाथ व कंधे पर बुरी तरह काट डाला। स्थानीय लोगों के हो हल्ला करने पर बंदरों के झुंड से दीपू को बचाया जा सका। निजी वाहन से उसे सीएचसी सुयालबाडी़ ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसका उपचार किया। स्थानीय कुबेर सिंह जीना के अनुसार बंदरों का आतंक जोर पकड़ता जा रहा है। उन्होंने वन विभाग से बंदरों के आतंक से निजात दिलाए जाने की मांग उठाई है।