◼️शिप्रा व कोसी नदी से नहीं हो सकेगा उपखनिज निकासी का कार्य
◼️तीन महीने के लिए लगी निकासी कार्य पर रोक
◼️अवैध खनन पर रोक लगाने को चलेगा छापेमारी अभियान
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
मानसून की दस्तक के साथ ही प्रदेश की सभी नदियों में उपखनिज निकासी कार्य पर रोक लगा दी गई है। बेतालघाट ब्लॉक क्षेत्र में बहने वाली उत्तरवाहिनी शिप्रा तथा कोसी नदी पर भी खनिज निकासी का कार्य नहीं हो सकेगा। खनन विभाग ने फिलहाल रॉयल्टी पोर्टल बंद कर दिया है। अपर निदेशक खनन राजपाल लेघा ने इसकी पुष्टि की है। अब तक कोसी व शिप्रा नदी में रिवर ड्रेनिंग के नाम पर उप खनिज निकासी का कार्य किया जा रहा था।
उत्तरवाहिनी शिप्रा नदी तथा कोसी नदी पर सरकार ने रिवर ड्रेनिंग के कार्य स्वीकृत किए थे। अब मानसून के करीब पहुंचने तथा नदियों का जलस्तर बढ़ने की आशंका को देख खनन विभाग ने कोसी तथा शिप्रा नदी में खनिज निकासी कार्य पर रोक लगा दी है। बाकायदा रॉयल्टी पोर्टल बंद कर दिए गए हैं। अपर निदेशक खनन राजपाल लेघा के अनुसार फिलहाल सरकार के अग्रिम आदेशों तक सभी पोर्टल बंद किए जा चुके हैं।