🔳रामगढ़ ब्लॉक में बीइओ ने किया नई परंपरा का श्रीगणेश
🔳ब्लॉक में पहली बार हुआ मेधावियों का सम्मान समारोह
🔳पंचायत प्रतिनिधियों व शिक्षकों ने की सराहना
🔳नौनिहालों ने भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन का लिया संकल्प
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बीआरसी रामगढ़ में हुए कार्यक्रम में इंटरमिडिएट व हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय व क्षेत्र का नाम आगे बढ़ाने वाले मेधावियों को सम्मानित किया गया। मेधावियों को प्रमाण पत्र व मेडल दिए गए। खंड शिक्षा अधिकारी गीतिका जोशी ने मेधावियों से कड़ी मेहनत के दम पर लक्ष्य हासिल करने का आह्वान किया। वक्ताओं ने पहली बार हुए मेधावी सम्मान समारोह के लिए बीईओ के कार्यों की सराहना की।
ताड़ीखेत ब्लॉक के तमाम विद्यालयों को नया रुप देने के लिए बेहतरीन कार्य करने वाली खंड शिक्षा अधिकारी रामगढ़ गीतिका जोशी ने इस वर्ष रामगढ़ ब्लॉक में इंटरमिडिएट व हाईस्कूल बोर्ड परिक्षाओं में शानदार मत प्रतिशत के साथ सफल हुए मेधावियों को सम्मानित करने की परंपरा शुरु कर दी है। मंगलवार को बीआरसी परिसर में हुए कार्यक्रम में मेधावी नौनिहालों को प्रशस्ति पत्र व मेडल से सम्मानित किया गया। नौनिहालों को बेहतर प्रदर्शन पर बधाई दी गई। वक्ताओं ने कहा की ऐसे कार्यक्रम से बच्चों में उत्साहवर्धन होता है। खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यों की सराहना की। बीईओ गीतिका ने नौनिहालों को सफलता के महत्वपूर्ण टिप्स दिए साथ ही विद्यालयों में शैक्षणिक व्यवस्था बेहतर बनाने पर शिक्षकों की भी सराहना की। नौनिहालों ने मंच पर आकर भविष्य में और बेहतर अंकों के साथ परीक्षाएं पास करने तथा राज्य की वरियता सूची में स्थान बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन विनिता साह व भावना जोशी ने संयुक्त रुप से किया। इस दौरान खेल समन्वयक मनोज कुमार पांडे, शिक्षक संघ ब्लॉक मंत्री मनीष त्रिपाठी, ग्राम प्रधान किलौर हेमंत सिंह नेगी पूजा बृजवासी समेत कई विद्यालयों के प्रधानाचार्य व शिक्षक मौजूद रहे।