breaking-news

गरमपानी : धरती के भगवान कहे जाने वाले चिकित्सक तथा स्वास्थ्य कर्मी मुस्तैदी से जीरो ग्राउंड में जुटे हुए हैं। हालात बिगड़ने के बावजूद पीछे हटने को तैयार नहीं। आलम यह है कि कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद भी स्वास्थ्य कर्मी होम आइसोलेशन से ही अपनी जिम्मेदारी निभा रहे है। वही प्रभारी चिकित्साधिकारी देर रात तक अस्पताल में डट जिम्मेदारी निभा रहे है।
बात हो रही है अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों व चिकित्सकों की। आधे से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मी व चिकित्सक कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर आइसोलेट है बावजूद रोजाना के टीकाकरण, सैंपलिंग समेत ओपीडी के कार्य जारी हैं। कोरोना वारियर्स पूरी ताकत के साथ स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारू रखे हैं। बीच बीच में हाईवे पर होने वाली दुर्घटनाओं को घायलों की भी देखरेख की जा रही है। खास बात यह है कि अस्पताल में कार्यरत कई कर्मी संक्रमित होने के कारण आइसोलेट है बावजूद लगातार घर से विभागीय कार्यों में जुटे हुए हैं। संक्रमित की सूची तैयार करना हो या अन्य कार्य मुस्तैदी से कार्य कर रहे हैं। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. सतीश पंत भी अपनी टीम के साथ मुस्तैदी से संक्रमण की रोकथाम को कार्य कर रहे हैं। अलग-अलग टीमों को गांवों में भेजना हो या क्षेत्र में सैंपलिग का कार्य। लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। रोजाना देर रात बारह बजे कार्य समाप्त होता है और सुबह पांच बजे एक बार फिर कार्य की शुरुआत हो जाती है। सीएचसी के के अन्य स्वास्थ्य कर्मी भी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे है।