= चौकी इंचार्ज के नेतृत्व में चलाया जा रहा विशेष अभियान
= नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कसा जा रहा शिकंजा
= शराब पीने पिलाने वालों के खिलाफ भी पुलिस की निगाह टेढ़ी
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
गरमपानी खेलना बाजार क्षेत्र में यातायात व्यवस्था चाक-चौबंद करने को चौकी पुलिस ने ताबड़तोड़ अभियान चलाया है नियमों का उल्लंघन करने वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है नो पार्किंग क्षेत्र में खड़े तीन वाहनों का चालान किया गया वहीं नियमों के उल्लंघन पर वाहन सीज करने की चेतावनी दी गई।
अल्मोड़ा हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गरमपानी खैरना बाजार क्षेत्र में जाम एक बड़ी समस्या है। चौकी इंचार्ज दिलीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम यातायात व्यवस्था चाक-चौबंद करने में जुटी हुई है। सोमवार को चौकी इंचार्ज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बाजार क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया। बाजार में नो पार्किंग में खड़े तीन वाहनों का चालान किया गया साथ ही प्रतिबंधित समय के बाद बाजार क्षेत्र में सामान उतारने वालों पर भी शिकंजा कसा गया है। कोरोना गाइड लाइन के नियमों का उल्लंघन करने वाले दो लोगों का चालान कर दो सौ रुपया जुर्माना वसूला गया। सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले एक व्यक्ति का पुलिस एक्ट में चालान किया गया। चौकी इंचार्ज ने सख्त हिदायत दी कि यदि नो पार्किंग जोन में वाहन खड़े पाए गए तो वाहन सीज कर दिए जाएंगे।