◾एहतियातन सभी जरूरी कदम उठाए जाने शुरू
◾ गांवों में तैनात एएनएम व आशा कार्यकर्ता बीमारों को करेंगी चिन्हित
◾रिपोर्ट उपलब्ध करा बीमारों की करवाई जाएगी जांच
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
लंबे समय के बाद कोरोना के एक बार फिर मुंह उठाए जाने के बाद सीएचसी प्रंबधन हरकत में आ गया है। सीएचसी प्रभारी ने गांवों में तैनात एएनएम व आशा कार्यकर्ताओ को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। सर्दी, जुकाम, बुखार से पीड़ित लोगों की सूचना तैयार कर उपलब्ध कराने तथा ऐसे लोगों की जांच करवाए जाने को कहा गया है। चिकित्सा प्रभारी के अनुसार संक्रमण न फैले इसके लिए अहतियात सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी में तैनात पर्यावरण मित्र तथा एक अन्य व्यक्ति के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है। अधिकारियों ने एहतियातन सभी कदम उठाने शुरू कर दिए हैं जहां एक ओर अस्पताल में मास्क जरूरी कर दिया गया है वहीं गांवों में तैनात आशा कार्यकर्ताओं व एएनएम को भी दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। गांव में सर्दी, जुकाम, बुखार से पीड़ित मरीजों को चिन्हित कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा गया है। बीमारों को जागरुक कर कोरोना जांच करवाए जाने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं। सीएचसी प्रभारी डा. सतीश पंत के अनुसार कोरोना संक्रमितो के पाए जाने के बाद सभी जरूरी कदम उठाए जाने शुरू कर दिए गए हैं। संक्रमण न फैले इसके लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। आशा कार्यकर्ताओं व एएनएम को विशेष दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।