बरसाती नालियां से घरों तक पहुंच रही गंदगी
लोगों ने जिला पंचायत पर लगाया उपेक्षा का आरोप
सफाई व्यवस्था दुरुस्त न होने पर जताया रोष
गरमपानी डेस्क : बरसात से पूर्व ही लोगों के लिए बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। बाजार क्षेत्र में बंद पड़ी बरसाती नालियों से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश का पानी लोगों के घरो तक पहुंच जा रहा है वहीं बाजार क्षेत्र में जगह-जगह गंदगी होने से संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा भी बना हुआ है। जिला पंचायत मूकदर्शक की भूमिका में है।
कोरोना से अभी निजात भी नहीं मिल सका थी कि अब गंदगी से पटे पड़े बाजारों से डायरिया समेत अन्य संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा खड़ा हो गया है। खैरना क्षेत्र में गंदगी बजबजा रही है। वहीं बेतालघाट समेत गगरमपानी खैरना बाजार क्षेत्र में बरसाती नाली बंद होने से बारिश होने पर पानी लोगों के घरों तक घुस जा रहा है जिससे लोगों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बड़े-बड़े दावा करने वाले विभागीय अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं। बरसात से पूर्व ही व्यवस्था धड़ाम हो चुकी हैं। लोग रह-रहकर जिम्मेदारों को कोस रहे हैं ना ही बाजार में नाली खुलवाई जा रही हैं और ना ही गंदगी के निस्तारण की व्यवस्था ही हो पा रही है। बाजारो में भी गंदगी मुंह चढ़ा रही है। जिला पंचायत नैनीताल व्यापारियों से प्रतिवर्ष शुल्क वसूलता हैं इस वर्ष भी शुल्क वसूला गया पर व्यवस्थाओं के नाम पर स्थिति बदहाल बनी हुई है लोगों ने तत्काल व्यवस्था में सुधार की मांग उठाई है। चेताया कि यदि व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो आंदोलन की रणनीति तैयार कर दी जाएगी।