= बरसात से ठिक पहले मशीन से कार्य पर उठाए सवाल
= तत्काल रोक लगाए जाने की उठाई मांग
= मनमानी पर उग्र आंदोलन का ऐलान
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट के बिसमुली लमजावा बरसाती गधेरे में रिवर ट्रेनिंग का कार्य शुरू होने की सुगबुगाहट से क्षेत्रवासियों का पारा चढ़ गया है। ग्रामीणों ने ठीक बरसात से पहले कार्य कराने पर आपत्ति जताई है। बरसात नजदीक होने पर मशीनों से रिवर ड्रेनिंग का कार्य किए जाने से खतरा बढ़ने की आशंका जताई है। वहीं रामनगर बेतालघाट मोटर मार्ग पर भी खतरा बढ़ सकता है। ग्रामीणों ने कार्य पर रोक लगाए जाने की पुरजोर मांग की है। चेताया है कि यदि मनमानी हुई तो फिर सड़क पर उतर आंदोलन शुरू किया जाएगा।
बरसाती सीजन शुरू होने से ठीक पहले बेतालघाट के बिसगुली लमजावा गधेरे में रिवर्ट ड्रेनिंग के कार्य की शुरुआत पर ही ग्रामीणों का सब्र जवाब दे गया है। ग्रामीणों का कहना है कि रिवर ड्रेनिंगके कार्य से महत्वपूर्ण बेतालघाट रामनगर मोटर मार्ग को भी खतरे की आशंका है। बरसात में जगह-जगह मलबा गिरने से मार्ग बाधित रहता है। भारी-भरकम वाहनों की आवाजाही से मोटर मार्ग पहले ही क्षतिग्रस्त हो चुका है अब एक बार फिर रिवर ड्रेनिंग कार्य शुरू किए जाने से महत्वपूर्ण समझे जाने वाले मोटर मार्ग के अस्तित्व पर संकट मंडराने का खतरा है। भारी-भरकम मशीनों से बरसाती गधेरे में रिवर ड्रेनिंग का कार्य किए जाने से भूस्खलन का खतरा भी बढ़ सकता है। बेतालघाट के ललित जोशी, हेम जोशी, मनोज जोशी, प्रकाश पडियार, भुवन नेगी, शंकर सिंह, कृपाल सिंह, दीपक, प्रमोद जोशी आदि लोगों ने रिवर्ट ड्रेनिंग के कार्य पर तत्काल रोक लगाए जाने की पुरजोर मांग उठाई है। दो टूक चेतावनी भी दी है कि यदि मनमानी की गई तो फिर गांव के लोगों को साथ लेकर उग्र आंदोलन शुरू किया जाएगा।