कोविड सेंटर के जोनल मजिस्ट्रेट ने माना गंभीर
गरमपानी : कोरोना की दूसरी लहर में बड़ती संक्रमित की संख्या से हालांकि चिंता बढ़ गई है बावजूद स्वास्थ, पुलिस व प्रशासन संक्रमण की रोकथाम को मुस्तैदी से जंग लड़ रहा है पर कोसी घाटी स्थित कोविड केयर सेंटर में तैनात कुछ कर्मचारी कोविड सेंटर से ही दूरी बनाए हुए हैं। जोनल मजिस्ट्रेट ने इसे एकदम गलत ठहरा है। साथ ही कार्रवाई की बात कही है।
कोसी घाटी स्थित गरमपानी खैरना बाजार क्षेत्र में कोरोना संक्रमितो के लिए स्वास्थ्य व प्रशासन की संयुक्त टीम ने तीन होटलो को अधिकृत कर उन्हें कोविड केयर सेंटर बनाया है। जहां संक्रमितो की देखभाल को चिकित्सा विभाग के साथ ही अन्य विभागो के कर्मचारियों की भी तैनाती की गई है। पर कोविड केयर सेंटर में तैनात कुछ कर्मचारी केयर सेंटर से ही दूरी बनाए हुए हैं जिससे क्षेत्रवासियों ने भी आपत्ति उठाई है। लोगों का कहना है कि कोविड सेंटर में तैनात कर्मचारियों को परिसर में ही ड्यूटी देनी चाहिए जबकि कुछ कर्मचारी कोविड-सेंटर से अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे को पार कर करीब सौ मीटर दूर बैठे हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी कोविड केयर सेंटर में ही मुस्तैदी से ड्यूटी निभा रहे हैं। जोनल मजिस्ट्रेट ने मामले को गंभीर बता चेतावनी दिए जाने व लापरवाही पर कार्रवाई की बात कही है।
यह एकदम गलत है। कोविड केयर सेंटर में ड्यूटी है तो तो वही बैठना चाहिए। गंभीर मामला है ।चेतावनी दी जाएगी यदि लापरवाही हुई तो कार्रवाई भी होगी।
बीडी सती, जोनल मजिस्ट्रेट कोविड केयर सेंटर।