◾चौकी पुलिस खैरना के चैकिंग अभियान के दौरान चढ़ा हत्थे
◾ शराब के नशे में तेज रफ्तार दौड़ा रहा था वाहन
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर यात्रियों की जिंदगी से खिलवाड़ करने वाले वाहन चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वाहन चालक शराब के नशे में हाइवे पर तेज रफ्तार वाहन दौड़ा रहा था। पुलिस के विशेष चैकिंग अभियान के दौरान वाहन चालक पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

सोमवार को चौकी प्रभारी खैरना दिलीप कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम ने अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर विशेष चैकिंग अभियान चलाया। एक एक कर वाहनों की चैकिंग की जा रही थी की तभी बेरीनाग से हल्द्वानी को जा रहे तेज रफ्तार वाहन यूके 04 टीबी 2754 को पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया। पुलिस को देख वाहन चालक खताली गांव (बेरीनाग) निवासी वाहन चालक हरीश चंद्र घबरा गया। शक होने पर पुलिस ने पुछताछ की तो चालक बोलने में लड़खड़ाने लगा। जांच में चालक के शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई। पुलिस टीम ने वाहन के यात्रियों को दूसरे वाहन से गंतव्य को रवाना किया तथा हरीश चंद्र को गिरफ्तार कर लिया। चौकी प्रभारी दिलीप कुमार के अनुसार यातायात के नियमो का उल्लंघन तथा शराब पीकर वाहन चलाने वालों को बख्सा नहीं जाएगा। इस दौरान राजेंद्र सती, जगदीश धामी आदि मौजूद रहे।