◾ विधायक को साथ लेकर एसडीएम से मिला व्यापारियों का शिष्टमंडल
◾व्यापारियों का अहित न किए जाने की उठाई मांग
◾अतिक्रमण के नाम पर बाजार में फैलाई जा रही अफवाह पर क्षेत्र व्यापारियों ने जताई नाराजगी
◾एसडीएम ने दिलाया नियमानुसार ही कार्रवाई का भरोसा
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अतिक्रमण के मुद्दे पर प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े पदाधिकारी ने विधायक सरिता आर्या के नेतृत्व में एसडीएम परितोष वर्मा से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। अतिक्रमण हटाने के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न न किए जाने की मांग उठाई। बताया की क्षेत्रवासी रोजी रोटी के लिए दुकानों पर निर्भर है। एसडीएम ने स्थिति स्पष्ट कर कहा कि अवैध अतिक्रमण ही हटाया जाएगा। किसी का भी अहित नहीं होने दिया जाएगा।
सोमवार को प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल पदाधिकारी विधायक सरिता आर्या को साथ लेकर उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। एसडीएम पारितोष वर्मा से अतिक्रमण मामले पर वार्ता की। संगठन अध्यक्ष गजेंद्र नेगी ने कहा की बाजार में अतिक्रमण के नाम पर अफवाह फैलाई जा रही है जिससे व्यापारी वर्ग भयभीत हो चुका है। अतिक्रमण हटाने के नाम पर दुकानों व आवासों को ध्वस्त करने की बात कहकर लोगों को परेशान किया जा रहा है जो निंदनीय है। विधायक सरिता आर्या ने कहा की अतिक्रमण के नाम पर क्षेत्र के लोगों का अहित बर्दाश्त नहीं होगा। न्यायालय के आदेश का पूरा सम्मान किया जाएगा पर अतिक्रमण के नाम पर बाजार को उजाड़ना गलत है। साथ ही अफवाह न फैलाने की बात कही। एसडीएम पारितोष वर्मा ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा की तय मानक के अनुसार ही अतिक्रमण हटाया जाना है। स्थानीय लोग खुद ही अतिक्रमण हटाकर सहयोग कर रहे हैं। भरोसा दिलाया कि तय मानक से अधिक किसी को भी नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। इस दौरान मंडल अध्यक्ष सोबन सिंह, महामंत्री भगवत सिंह, गोविंद नेगी, विरेंद्र सिंह मेहरा, दीवान सिंह, मनीष तिवारी, फिरोज अहमद, योगेश डोढियाल, प्रकाश जलाल आदि मौजूद रहे।