🔳एक साथ दर्जनों सिलेंडर उतारने वाले आएंगे रडार पर
🔳गैस गोदाम प्रबंधक को भी दी गई चेतावनी
🔳कालाबाजारी में लिप्त तस्करों पर होगी कार्रवाई
🔳मंडलीय प्रंबधक ने शुरु करवाई मामले की जांच
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर गरमपानी खैरना बाजार क्षेत्र में रसोई गैस की कालाबाजारी पर अंकुश लगाने व गैस गोदाम बेतालघाट से उपभोक्ताओं को गैस उपलब्ध कराने वाले वाहन से पंद्रह पंद्रह सिलेंडर तक एक साथ उतारने के मामले में संबंधित विभाग के मंडलीय प्रंबधक ने सख्त रुख अपना लिया है। मामले की जांच शुरु करवाने के साथ ही गैस गोदाम बेतालघाट के प्रबंधक को चेतावनी भी जारी कर दी गई है। मंडलीय प्रंबधक गैस हेमंत आर्या के अनुसार कालाबाजारी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मामले में सख्त कार्रवाई होगी।
हाइवे पर स्थित गरमपानी खैरना बाजार क्षेत्र में रसोई गैस कालाबाजारी चरम पर है। बीच बाजार हो रही कालाबाजारी से पूरे बाजार पर भी खतरा बढ़ता ही जा रहा है। वहीं गैस गोदाम बेतालघाट से उपभोक्ताओं के लिए सिलेंडर लेकर बाजार पहुंचने वाले वाहन से भी कालाबाजारी में लिप्त लोग पंद्रह – पंद्रह सिलेंडर उतार लें रहे हैं। जिससे उपभोक्ताओं को सिलेंडर ही नहीं मिलते। बाद में कालाबाजारी में लिप्त तस्कर संकट गहराने पर 1500 रुपये प्रति सिलेंडर की दर से सिलेंडर बेच रहे हैं। पर्वतीय क्षेत्रों को सिलेंडर लेकर जाने वाले वाहनों से भी तस्कर औने पौने दामों पर सिलेंडर उतार ऊंचे दामों पर लोगों को बेच रहे हैं। कालाबाजारी से जहां सरकार को राजस्व का नुक़सान हो रहा है वहीं उपभोक्ताओं को भी चपत लग रही है। लगातार मामला उठने के बाद अब गैस विभाग के मंडलीय प्रंबधक ने मामले का संज्ञान ले सख्त रुख अपना लिया है। बकायदा गैस गोदाम बेतालघाट के प्रबंधक को भी चेतावनी दी गई है। मंडलीय प्रंबधक गैस हेमंत आर्या के अनुसार मामले की जांच भी करवाई जा रही है। कालाबाजारी के बारे में जानकारी भी मिली है। गैस गोदाम प्रबंधक को भी चेतावनी दी गई है। साफ कहा की कालाबाजारी कतई बर्दाश्त नहीं होगी। कालाबाजारी में लिप्त तस्करों पर सख्त कार्रवाई होगी।