= अल्मोडा़ हल्द्वानी हाईवे पर नावली क्षेत्र का मामला
= घायल के पुत्र ने पुलिस को तहरीर सौंप उठाई कार्रवाई की मांग
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर नावली क्षेत्र में दो पक्षों में विवाद हो गया। एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। घायल के पुत्र ने थानाध्यक्ष भवाली को तहरीर सौंप मामले में कार्रवाई की मांग उठाई है।
मामला अल्मोडा़ हल्द्वानी हाईवे पर स्थित नावली क्षेत्र का है। गौणा गांव निवासी गोपाल सिंह नेगी का आरोप है की उसके पिता जौहार सिंह नेगी बीती शाम नावली बाजार में दुकान में बैठे थे। तभी भैरो निवासी रुप सिंह ने उसके पिताजी के साथ मारपीट कर दी। साथ ही धक्का दिया जिससे पिताजी को गंभीर चोट पहुंची। आनन फानन में निजी वाहन से गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी ले जाया गया। चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार किया। गंभीर हालत में बेहतर उपचार के लिए उन्हें हायर सेंटर रैफर कर दिया गया। घायल के पुत्र ने थानाध्यक्ष भवाली से से मामले में कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।