= उपेक्षा पर किया आंदोलन का ऐलान
= धारी से चापड़ तक ढाई किमी में नही हुआ डामरीकरण
= भुजान बेतालघाट मोटर मार्ग का मामला

(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट भुजान मोटर मार्ग पर चापड़ से धारी गांव तक डामरीकरण का कार्य अधूरा छोड़ दिए जाने से ग्रामीणों का पारा चढ़ गया है।
ग्रामीणों ने विभागीय कार्य शैली पर सवाल उठा अधूरे हिस्से पर भी डामरीकरण किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है। दो टूक चेताया है कि यदि उपेक्षा हुई तो फिर ग्रामीणों के साथ लेकर आंदोलन शुरू किया जाएगा।
बेतालघाट भुजान मोटर मार्ग पर इन दिनो लाखो रुपये की लागत से डामरीकरण का कार्य गतिमान है। ब्लॉक मुख्यालय समेत आसपास के करीब एक दर्जन से अधिक गांवों को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण मोटर मार्ग पर डामरीकरण किए जाने से गांव को आवाजाही करने वाले लोगों को राहत मिली पर धारी से चापड़ के बीच करीब ढाई किमी क्षेत्र में डामरीकरण छोड़ दिया गया । धारी गांव निवासी बिशन जंतवाल, जीवन सिंह, राजेंद्र सिंह, ईश्वर सिंह, गणेश सिंह सुनीता देवी, जानकी देवी, प्रेमा देवी आदि ने आरोप लगाया की ढाई किमी क्षेत्र में डामरीकरण छोड़ दिए जाने से आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने डामरीकरण का कार्य अधूरा छोड़ दिए जाने पर भी सवाल उठाए है। दो टूक चेतावनी दी है की यदि जल्द अधूरे छोडे़ गए क्षेत्र में डामरीकरण नही किया गया तो फिर ग्रामीणों को साथ लेकर आंदोलन की रुप रेखा तैयार की जाऐगी।