बेहतर ढंग से निभाई जिम्मेदारी खुद के साथ अन्य संक्रमितो को किया मानसिक रूप से मजबूत
परिवार से दूर रहने के बावजूद मजबूती से हर मोर्चे पर डटी
अब एक बार फिर काउंसलिंग व सैंपलिग की तैयारी में कर रही भागीदारी

गरमपानी : कोरोना से संक्रमित होने के बावजूद पहाड़ की बेटी ने हार नहीं मानी। खुद को तो संभाला ही साथ ही अपने स्टाफ के कार्मिकों व अन्य पॉजिटिव आए लोगों को भी कोरोना से मात देने की टिप्स दिए। आखिरकार सफलता मिली और आज पहाड़ कि बेटी स्वस्थ होने के साथ एक बार फिर लोगों को कोरोना से जीतने की टिप्स दे रही है।
जी हां बात हो रही है बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम में तैनात अदिति बोरा की। अदिति बीते वर्ष कार्य के दौरान कोरोना की चपेट में आ गई। संक्रमण बड़ा तो उन्हें आइसोलेट होना पड़ा। पति व परिजन भी परेशान हो गए पर उन्होंने बिल्कुल भी परेशान ना होने की बात कही। साथ ही खुद को भी संभाला। अपने साथ स्टाफ के करीब पंद्रह से ज्यादा लोगों की उन्होंने फोन पर एक-एक कर काउंसलिंग की। सभी को कोरोना से जीतने के टिप्स दिए। हालात ऐसे रहे कि कभी-कभी सुबह से शाम तक ही फोन पर व्यस्त रहना पड़ता। लोगों को योग, किताब पढ़ने के साथ ही उत्साहवर्धन भी करती। आखिरकार अदिती व उसके स्टाफ के सभी कार्मिकों ने कोरोनो को हरा जीत हासिल कर ली। अब दोबारा अदिति मजबूत इरादों के साथ बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय में ड्यूटी पर तैनात है। वह लोगों की काउंसलिंग के साथ ही सैंपलिंग का कार्य भी कर रही है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. सतीश पंत के अनुसार अदिति संक्रमित लोगों की काउंसलिंग कर उन्हें वह मानसिक रूप से मजबूत बना रही है। वही रोजाना सैंपलिंग के कार्य में भी बढ़-चढ़कर भागीदारी कर रही है।