★मौना गांव में लगा जन समस्या निवारण शिविर
★विभागों ने स्टॉलो के माध्यम से दी विभागीय योजनाओं की जानकारी
★बिजली, पानी, सड़क आदि मूलभूत समस्याएं छाई रही
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
तहसील कोश्या कुटोली के मौना गांव में स्थित जीआइसी में लगे जनसमस्या निवारण शिविर में बिजली, पानी, सड़क आदि मूलभूत समस्याएं छाई रही। विभिन्न विभागों ने स्टॉलो के माध्यम से योजनाओं की जानकारी दी। उपजिलाधिकारी राहुल शाह ने प्राथमिकता से समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। चेताया कि कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मौना गांव स्थित राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में गुरुवार को उपजिलाधिकारी राहुल शाह की अध्यक्षता में जन शिकायत निवारण शिविर लगा। आसपास के गांवों के लोगों ने तमाम समस्याएं उठाई। आपदा से गांवों में टूटे रास्ते तथा पेयजल समस्या का मुद्दा जोर-शोर से उठा। एसडीएम ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। शिविर में तीस से अधिक समस्याएं दर्ज हुई। कई समस्याओं का मौके पर ही निदान किया गया। समाज कल्याण विभाग ने पेंशन संबंधी समस्याओं का निस्तारण किया जबकि पूर्ति विभाग के अधिकारियों ने राशन कार्ड आदि समस्याओं का निदान किया। कई विभागों ने स्टॉलो के माध्यम से योजनाओं की जानकारी दी। उप जिलाधिकारी ने पूर्व में हुए कार्यों की समीक्षा भी की। तीन दिव्यांगजनों के आधार कार्ड भी बनाए गए। एसडीएम ने चेताया कि यदि समस्याओं के समाधान में लापरवाही बरती गई तो संबंधित विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान तहसीलदार मनीषा बिष्ट, उप शिक्षा अधिकारी अश्वनी रावत, किरन पांडे, रवि वर्मा, संजय जोशी, नरेंद्र रौतेला, हिमांशु गौड़, गीता नेगी, गौरव कुमार, नवीन चंद्र, राजेंद्र प्रसाद, नारायण सिंह, नरेश असवाल, विपिन जोशी आदि मौजूद रहे।