कैंची धाम के आसपास कई जगह बाधित हुई आवाजाही
एकाएक आए मलबे की चपेट में नहीं आया कोई वाहन बड़ा हादसा टला
गरमपानी : एकाएक बिगड़े मौसम के मिजाज से तेज बारिश तथा ओलावृष्टि के साथ थुआ की पहाड़ी से कैंची के समीप भारी मलवा हाईवे तक पहुंच गया हालांकि कोई वाहन चपेट में नहीं आया और बड़ा हादसा टल गया। पिछले पांच घंटे से भी अधिक समय से हाईवे पर आवाजाही ठप है।
तेज बारिश ने अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर एक बार फिर आवाजाही ठप कर दी। कैंची धाम के समीप थुवा की पहाड़ी से एकाएक भारी मलबा व बड़े बोल्डर हाईवे तक आ पहुंचे। बारिश तेज होने के साथ ही मल्ला कैंची क्षेत्र में भी मलबा सड़क तक पहुंच गया। देखते ही देखते वाहनों की आवाजाही ठप हो गई। हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। हाईवे बंद होने की सूचना एनएच व प्रशासन को दे दी गई है। बहरहाल बीते पांच घंटे से भी ज्यादा समय से हाईवे पर आवाजाही ठप है। वाहन जहां तहां फंसे हुए हैं। एहतियात के तौर पर खैरना बैरियर पर ही पहाड़ से तराई जाने वाले वाहनों को रोक दिया गया है वहीं भवाली में भी वाहनों को रोका गया है।
लोगो ने इधर उधर भागकर बचाई जान
मूसलाधार बारिश से कैंची धाम के आसपास हालात बिगड़ गए। साईं मंदिर के समीप पहाड़ी से भारी बोल्डर, मलवा तथा पानी आने से हड़कंप मच गया। लोगो ने इधर-उधर भागकर बमुश्किल जान बचाई। कई वाहन चालक चपेट में आने से बाल-बाल बचे। कैची धाम स्थित मुख्य मंदिर के परिसर में भी पहाड़ी से मलवा मंदिर परिसर में जा घुसा संयोगवश बड़ा हादसा टल गया।
उत्तरवाहिनी शिप्रा भी उफान पर
मूसलाधार बारिश से उत्तरवाहिनी शिप्रा नदी भी उफान पर आ गई। पहाड़ी से बहते पानी बोल्डर व मलवा आने तथा उत्तरवाहिनी शिप्रा के उफान में आने से लोगों की जान ही सूख गई। करीब घंटे भर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।पहाडी़ से बहते पानी के साथ बोल्डर व मलबा आने से बादल फटने जैसे हालात पैदा हो गए।
हाईवे खोलने में भी आ रही दिक्कत
पाडली, कैंची तथा निगलाट आदि तमाम क्षेत्रों में पहाड़ी से मलबा हाईवे तक पहुंचा है। एनएच कर्मी हाईवे खोलने में जुटे हुए हैं पर जगह-जगह मलबा होने से हाईवे खोलने में दिक्कत आ रही है। एनएच के सहायक अभियंता एमसी जोशी के अनुसार हाईवे खोलने का कार्य शुरू कर दिया गया है जगह-जगह मलबा बोल्डर व पानी बहने से दिक्कत आ रही है प्रयास किया जा रहा है कि जल्द ही हाईवे खोला जा सके।