= शिवाजी महाराज की युद्ध शैली पर गहराई से डाला प्रकाश
= बेतालघाट में हुई गोष्ठी
= शिवाजी के पदचिन्हों पर चलने का किया गया आह्वान
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वाधान में बेतालघाट में छत्रपति शिवाजी के राज्याभिषेक को हिंदू साम्राज्य दिवस के रूप में मनाया गया। मुख्य वक्ता राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट के संस्कृत विभाग केअसिस्टेंट प्रोफेसर डा. भुवन मठपाल ने छत्रपति शिवाजी के जीवन चरित्र पर व्याख्यान दिया।शिवाजी महाराज की युद्ध शैली पर गहराई से प्रकाश डाला। खंड कार्यवाह डा. दीप रिखाड़ी ने आज के परिवेश में शिवाजी जैसे व्यक्तित्व को याद कर उनके पद चिन्हों पर चलने की अपील की। कहा कि वर्तमान में चारों ओर फिर से धर्म के नाम पर एक अजीब से भय का माहौल है जिसका सामना हम सभी को मिलकर करना है और भारत माता को परम वैभवशाली बनाने के लिए समुचित रूप से प्रयास करना है, कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्य भैरव सत्यवली ने किया। इस दौरान महेंद्र कुमार ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष मनोज पडलिया, समाजसेवी प्रमोद भट्ट, प्रचार प्रमुख नवीन कश्मीरा, संपर्क प्रमुख आनंद बल्लभ शास्त्री, मिलन प्रमुख राकेश कुमार, शिवानी मेहरा, महेंद्र सिंह रावत ,गिरीश चंद्र पंत ,चेतन जलाल ,वीरेंद्र बोहरा समेत तमाम लोग मौजूद रहे।