= बेतालघाट व रामगढ़ ब्लॉक के जंगलों में लीसा निकालने में हो रही अनियमितताएं
= धड़ल्ले से हो रहा तेजाब का इस्तेमाल
= डीएफओ ने दिए जांच के निर्देश अपनाया गंभीर रुख

(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट व रामगढ़ ब्लॉक के जंगलों में लीसा निकालने के कार्य में तेजाब इस्तेमाल व एक ही पेड़ पर कई गमले लगाए जाने के मामले में डीएफओ ने सख्त रुख अपना लिया है। मामले में जांच के निर्देश दिए गए हैं। साफ कहा है कि यदि नियमों का उल्लंघन हुआ तो ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा।
बेतालघाट तथा रामगढ़ ब्लॉक के जंगलों में इन दिनों लीसा निकालने का कार्य किया जा रहा है। लीसा निकालने के कार्य में नियमों को ताक पर रख हरे भरे पेड़ों को नुकसान किया जा रहा है। बेतालघाट ब्लाक के जजूला क्षेत्र में जहां एक पेड़ पर दो दो गमले लगाए गए हैं वहीं भारी मात्रा में तेजाब पहुंचने से भी हड़कंप मचा हुआ है। मामले का खुलासा होने के बाद वन विभाग भी सख्ते में आ गया है। डीएफओ बीजूलाल टीआर ने मामले पर जांच बैठा दी है। साफ कहा है कि यदि नियमों का उल्लंघन किया गया तो ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने की कार्रवाई की जाएगी। मामले में लापरवाही करने पर कर्मचारियों पर भी कार्रवाई होगी। इधर वन क्षेत्राधिकारी सोनल पनेरु ने जजूला क्षेत्र में भारी मात्रा में तेजाब पहुंचने की पुष्टि की है कहा कि जांच की जा रही है। अनियमितता मिलने पर कार्रवाई होगी। मानको से उलट लीसा निकालने पर भी शिकंजा कसने का दावा किया है। क्षेत्रवासियों ने भी मामले पर कार्रवाई की मांग उठाई है। कहा कि भारी मात्रा में तेजाब पहुंचाए जाने पर बड़ी घटना सामने आ सकती है। फिलहाल तेजाब के भारी मात्रा में गांव पहुंचाए जाने पर विभागीय कार्यशैली पर भी बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं।