🔳पंचायत प्रतिनिधि व तमाम गांवो के बाशिंदे भी आए आगे
🔳बेतालघाट पिकअप हादसे में घायलों की आर्थिक मदद को चलाया अभियान
🔳 लगभग पचास हजार रुपये की धनराशि घायलों तक पहुंचाई
🔳शासन प्रशासन से भी मृतकों व घायलों की मदद को मुआवजा दिए जाने की उठी मांग
🔳हादसे में बुजुर्ग, दो बालिकाओं की हो चुकी मौत, कई घायल एसटीएच में भर्ती
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट हादसे में घायलों की मदद को पंचायत प्रतिनिधियों व कोसी घाटी के बाशिंदे ने कदम आगे बढ़ा दिए हैं। घायलों को आर्थिक मदद उपलब्ध कराने को धनराशि एकत्र की जा रही है। गांवों के बाशिंदों के साथ ही विदेशों में बसे गांवो के लोग घायलों की मदद आगे आए हैं। ग्राम प्रधान अर्जुन जलाल के अनुसार घायलों को अब तक पचास हजार रुपये की धनराशि उपलब्ध कराई गई है।
रविवार को बेतालघाट महोत्सव से बर्धो व पल्सों गांव के बाशिंदे पिकअप वाहन में सवार होकर गांव की ओर रवाना हुए। हरचनौली गांव के समीप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में एक बुजुर्ग व दो बालिकाओं की मौत हो गई जबकि कई लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। सीएचसी बेतालघाट में उपचार के बाद घायलों को हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। डा. सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में घायलों का उपचार किया जा रहा है। घायलों की मदद को बेतालघाट ब्लॉक के पंचायत प्रतिनिधि, विभिन्न राजनैतिक व गैर राजनीतिक संगठनों व तमाम गांवों के बाशिंदों ने कदम बढ़ा दिए हैं। समाजसेवियों की विशेष अपील पर घायलों की आर्थिक मदद के लिए धनराशि जुटाने का अभियान शुरु कर दिया गया है। लोग हादसे में प्रभावित हुए लोगों व उनके परिवार की मदद को बढ़-चढ़कर भागीदारी कर रहे हैं। विदेशों में बसे कोसी घाटी के बाशिंदों ने भी मदद को हाथ बढ़ाए हैं। ग्राम प्रधान मल्ला गांव (ऊंचाकोट) अर्जुन जलाल के अनुसार दुर्घटना में घायलों की आर्थिक मदद को मुहीम शुरु कर दी गई है। अब तक सभी के सहयोग से पचास हजार रुपये की धनराशि उपलब्ध कराई जा चुकी है। विभिन्न गांवों के लोग मदद को आगे आ रहे हैं। ग्राम प्रधान के अनुसार मदद उपलब्ध कराने को भविष्य में भी हर संभव प्रयास किए जाएंगे। ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष मनोज पडलिया, शेखर दानी, व्यापारी नेता बालम सिंह, दयाल सिंह दरमाल, मनीष तिवारी, गजेन्द्र नेगी, विरेन्द्र सिंह बिष्ट ने शासन प्रशासन से हादसे में जिंदगी गंवाने वाले लोगों के परिवार व घायलों को उचित मुआवजा उपलब्ध कराने की पुरजोर मांग उठाई है।