🔳72 घंटे रात और दिन तैयार किए जाएंगे मालपुए
🔳मथुरा के सौंख गांव के विशेष कारीगर करेंगे तैयार
🔳कैंची धाम व बाबा के अन्य मंदिरों में भोग के बाद वितरित होगा प्रसाद
🔳पुलिस प्रशासन के साथ मंदिर प्रशासन तैयारियों में जुटा
🔳तीन लाख से अधिक बाबा भक्तों के पहुंचने की उम्मीद
🔳सुबह साढ़े पांच बजे से वितरित होगा प्रसाद
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
सुप्रसिद्ध कैंची धाम में स्थापना दिवस पर इस वर्ष लगभग तीन लाख से ज्यादा बाबा भक्तों के पहुंचने की उम्मीद है। पुलिस प्रशासन व मंदिर प्रबंधन भी श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोत्तरी होने का अंदाजा लगा जोरशोर से तैयारियों में जुटा हुआ है। जिला प्रशासन ने बकायदा अधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय कर दी है। मंदिर प्रबंधन ने भी तैयारी तेज कर दी है। भक्तो को प्रसाद के रुप में वितरित किए जाने वाले मालपुए तैयार करने को मथुरा से कुशल कारीगर भी 12 जून से मालपुए बनाने के कार्य में जुट जाएंगे। यह सिलसिला 15 जून की शाम तक चलेगा।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर स्थित बाबा नीम करौरी आश्रम देश विदेश के लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। आम से लेकर खास तक बाबा के दरबार में शीश झुकाने पहुंचता है। आश्रम में इन दिनों आगामी 15 जून को स्थापना दिवस पर लगने वाले मेले की तैयारियां जोरों पर है। जहां एक ओर डीएम वंदना सिंह ने विभागीय अधिकारियों को मेले के सफल संचालन को विभागीय अधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंप दी है वहीं मंदिर प्रबंधन भी तैयारियों में जुटा है। 12 जून यानि बुधवार को मंदिर परिसर में विशेष पूजा अर्चना के बाद मथुरा के सौंख गांव के विशेष कारीगर मालपुए बनाने का कार्य शुरु करेंगे। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष भारी संख्या में बाबा भक्तों के कैंची धाम पहुंचने की उम्मीद है ऐसे में इस वर्ष मालपुए भी पिछले वर्ष की तुलना में अधिक बनेंगे। मथुरा के विशेष कारीगर रात और दिन अलग अलग चरणों में मालपुए बनाने का कार्य करेंगे। मंदिर प्रबंधन के अनुसार 15 जून को कैंची धाम, हनुमानगढ़ी, काकड़ीघाट तथा भूमियाधार स्थित नीम करौरी आश्रम में पूजा पाठ व भोग के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जाएगा। मंदिर प्रबंधन सदस्य शैलेश साह के अनुसार श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके लिए सभी बिंदुओं को ध्यान में रख तैयारियां की जा रही है।
छह लाख से अधिक मालपुए होंगे तैयार
स्थापना दिवस पर पिछले वर्ष करीब दो लाख बाबा भक्तों के पहुंचने का अनुमान लगाया गया था। सुबह से शाम तक आस्था का सैलाब उमड़ा तो मंदिर प्रबंधन ने दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की पुष्टि की। इस वर्ष बाबा भक्तों की संख्या बढ़ने की उम्मीद लगाई जा रही है। ऐसे में यदि बाबा भक्तों का आंकड़ा दो से बढ़कर तीन लाख तक पहुंचता है तो मालपुए भी पिछले वर्ष की तुलना में अधिक बनेंगे। प्रत्येक भक्त को एक पैकेट उपलब्ध कराया जाता है जिसमें शुद्ध देशी घी, गुड़, अजवाइन, आटा व मेवे से तैयार मालपुए की संख्या दो होती है ऐसे में यदि बाबा भक्तों का आंकड़ा तीन लाख के आसपास पहुंचता है तो करीब छह लाख से अधिक मालपूए तैयार होंगे। मंदिर प्रबंधन के अनुसार मालपुए बनाने की सभी तैयारी कर ली गई है।
सुबह साढ़े पांच बजे से वितरित होगा प्रसाद
बाबा के दरबार पहुंचने वाले सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद मिल सके इसके लिए मंदिर प्रबंधन ने विशेष रणनीति तैयार कर ली है। 15 जून को विशेष मंत्रोच्चार के साथ महाआरती व भोग के बाद सुबह साढ़े पांच बजे से प्रसाद वितरण का कार्य शुरु कर दिया जाएगा। महाप्रसाद के रुप में बांटा जाने वाले मालपुए का प्रसाद का वितरण रात्री नौ बजे तक होगा। नौ बजे के बाद मंदिर गेट पर प्रसाद वितरण की व्यवस्था बनाई गई है। दूसरे दिन यानि 16 जून को भी प्रसाद वितरित किया जाएगा।
बाबा के धाम में रोजाना उमड़ रहा आस्था का सैलाब
किस्मत बदलने वाले बाबा नीम करौरी के धाम में रोजाना ही आस्था का सैलाब उमड़ रहा है। राजनेता, फिल्म अभिनेता, क्रिकेटर व अन्य खेलों से जुड़ी हस्तियां बाबा के दर पर शीश झुकाने पहुंच रही है। देश विदेश से बाबा भक्तों के मंदिर पहुंचने का सिलसिला जारी है। विकेंड पर तो रिकोर्ड भीड़ जुट रही है। ग्राम प्रधान पंकज निगल्टिया के अनुसार रोजाना पंद्रह से बीस हजार के बीच बाबा भक्त मंदिर पहुंच रहे हैं। विकेंड पर यह संख्या बढ़ जा रही है।
सब बाबा नीम करौरी की कृपा
कैंची मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सदाकांत शुक्ला के अनुसार स्थापना दिवस पर इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना से अधिक बाबा भक्तों के पहुंचने की उम्मीद है। महाप्रसाद के रुप में वितरित किए जाने वाले मालपुए भी समुचित बनाए जाएंगे। बाबा नीम करौरी की कृपा है की कभी भी प्रसाद कम नहीं होता। तीन दिन तक लगातार मालपुए तैयार किए जाएंगे। सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद उपलब्ध हो सके इसके लिए इस वर्ष विशेष व्यवस्था भी बनाई गई है।