🔳कुमाऊंनी लोकगायकों की दमदार प्रस्तुति पर थिरकते रहे दर्शक
🔳बेतालघाट महोत्सव में पहुंचे तमाम गांवों से सैकड़ों लोग
🔳मेला परिसर में लगी दुकानों से लोगों ने की खरीदारी, बच्चों ने झूलों में की मस्ती
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट))))
बेतालघाट स्थित मिनी स्टेडियम में इंद्रधनुषी मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मची है। आसपास के गांवों से रोजाना सैकड़ों लोग कार्यक्रम का लुत्फ उठाने कार्यक्रम में पहुंच रहे हैं। कुमाऊंनी लोकगायक गोविन्द दिगारी व खुशी दिगारी ने शानदार प्रस्तुति दे दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चे झूलों में मस्ती करते रहे।
रविवार को मिनी स्टेडियम में बेतालघाट महोत्सव के तीसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ उच्च न्यायालय के मुख्य स्थाई अधिवक्ता चंद्रशेखर रावत, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रामनगर इंदर रावत व भाजपा नेता हेम आर्या ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया। आयोजन समिति ने अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट किए। अतिथियों ने महोत्सव के आयोजन पर समिति पदाधिकारियों की सराहना की साथ ही बड़ी संख्या में कार्यक्रम में पहुंचकर कलाकारों व समिति पदाधिकारियों का उत्साहवर्धन करने पर क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त किया। इंद्रधनुषी मंच पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समां बांधा जबकि लोकगायक गोविंद दिगारी व खुशी जोशी ने दमदार प्रस्तुति से दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। महोत्सव में पहुंचे लोगों ने मेला परिसर में लगे स्टॉलो से खूब खरीदारी की जबकि बच्चों ने झूलों का आंनद उठाया। लोक कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति से देर रात तक दर्शकों को कार्यक्रम में रोके रखा। बेतालघाट पुलिस की टीम शांति व्यवस्था बनाने में जुटी रही। इस दौरान महोत्सव समिति संयोजक सुरेन्द्र हाल्सी, संरक्षक राहुल अरोड़ा, अध्यक्ष रमेश तिवारी, उपाध्यक्ष शंकर जोशी, सचिव तारा भंडारी, कोषाध्यक्ष दिलीप सिंह नेगी, महासचिव नंद किशोर आर्या, कार्यकारिणी सदस्य चंपा जलाल आदि मौजूद रहे।