🔳कैंची क्षेत्र में जाम की समस्या से लिया गया फैसला
🔳वाहनों का दबाव कम होने के बाद एक-एक कर छोड़े गए वाहन
🔳बड़े वाहनों के लिए सुबह से ही रुट डायवर्ट
🔳बोर्डर पर भी लगी रही वाहनों की लंबी कतार
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर कैंची क्षेत्र में वाहनों का दबाव बढ़ने पर अल्मोड़ा व नैनीताल जनपद की सीमा पर खैरना क्षेत्र में वाहनों को रोक दिया गया। वाहनों का दबाव बढ़ने व कैंची पुलिस से संपर्क साधने के बाद एक एक कर वाहन छोड़े गए। मालवाहक वाहनों को वाया रामगढ़ होने हुए हल्द्वानी को भेजा गया।
रविवार को कैंची धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या व पर्वतीय क्षेत्रों को आवाजाही करने वाले पर्यटकों के वाहनों की अधिकता से अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर वाहनों का दबाव बढ़ गया हालांकि मालवाहक वाहनों के लिए सुबह से ही पुलिस ने विशेष रणनीति के तहत रुट डायवर्ट कर दिया। वाहनों को क्वारब होते हुए वाया रामगढ़ से हल्द्वानी को भेजे गए। दोपहर के समय एकाएक जाम की स्थिति बन जाने से उच्चाधिकारियों के निर्देश पर खैरना पुलिस की टीम ने अल्मोड़ा व नैनीताल जनपद की सीमा पर खैरना क्षेत्र में छोटे वाहनों को भी आगे बढ़ने से रोक दिया। रानीखेत व अल्मोड़ा से हल्द्वानी को जा रहे वाहनों को रोके जाने से रानीखेत खैरना स्टेट हाइवे व अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर वाहनों की कतार लग गई। कैंची क्षेत्र में वाहनों का दबाव कम होने के बाद पुलिस टीम ने एक एक कर वाहनों को आगे बढ़ाया।