◾ आयुष्मान कॉन्वेंट विद्यालय में हुआ कार्यक्रम
◾ मुख्य प्रशिक्षक ने किया ग्रीन बेल्ट प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन का आह्वान
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

आयुष्मान कॉमेंट विद्यालय में पूर्व में ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में पूर्व में हुई प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। मुख्य प्रशिक्षक भरत सिजवाली ने अगले माह होने वाली ग्रीन बेल्ट प्रतियोगिता के दिए खिलाड़ियों को विशेष टिप्स दिए।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर आयुष्मान कॉमेंट विद्यालय बुधवार को हुए कार्यक्रम में ताइक्वांडो प्रतियोगिता में यलो बेल्ट हासिल कर बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को प्रमाण पत्र दिए गए। ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में विद्यालय में यलो बेल्ट प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को चयनित किया गया था। 11 से 13 आयु वर्ग की प्रतियोगिता में चयनित विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। मुख्य प्रशिक्षक विजय सिजवाली ने विद्यार्थियों को टिप्स दे अगले माह होने वाली ग्रीन बेल्ट प्रतियोगिता के लिए प्रोत्साहित किया गया। मुख्य प्रशिक्षक ने कहा ताइक्वांडो के क्षेत्र में बेहतर भविष्य तैयार किया जा सकता है साथ ही यह आत्मरक्षा में बेहतर है। विद्यालय के प्रबंधक मुकेश त्रिपाठी ने नौनिहालों से ताइक्वांडो में बढ़-चढ़कर भागीदारी का आह्वान किया। इस दौरान प्रधानाचार्य मीनू त्रिपाठी, उप-प्रधानाचार्य संतोष कुमार समेत कई अभिभावक व शिक्षक मौजूद रहे।