= आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की मदद से शिविर तक पहुंचेंगे दिव्यांग
= मुख्य विकास अधिकारी ने जारी किया रोस्टर
= समाज कल्याण विभाग को दिए दिशानिर्देश
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक के तमाम गांवों में विशेष शिविर के के माध्यम से दिव्यांगों के यूडीआईडी कार्ड बनाए जाएंगे। इसके लिए मुख्य विकास अधिकारी ने बकायदा रोस्टर जारी कर समाज कल्याण विभाग को दिशा निर्देश दिए हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मदद से दिव्यांगों को शिविर तक पहुंचाया जाएगा।
बेतालघाट के विभिन्न गांवों में दिव्यांगों के यूडीआईडी (दिव्यांगों के पहचान पत्र) बनाने की कल शनिवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय घुना (रातीघाट) में सुबह साढे़ दस बजे से दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड बनाए जाने का कार्य होगा। शनिवार को ही महिला सभागार गरमपानी में साढे़ बारह बजे से तथा पंचायत घर बादरकोट तीन तथा पंचायत घर सिमलखा में साढे़ चार बजे से शिविर लगेगा। शनिवार को ही मल्ला गांव स्थित विश्राम स्थल पर साढे़ पांच बजे से कार्ड बनाने का कार्य शुरू होगा। 12 जून को भतरौजखान स्थित धर्मशाला में सुबह नौ बजे, तल्ली सेठी 11 तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय हल्दीयानी में 12 व राजकीय इंटर कॉलेज बेतालघाट में एक तथा तल्ला वर्धो स्थित अस्पताल परिसर में तीन बजे से यूडीआईडी कार्ड बनाए जाएंगे। मुख्य विकास अधिकारी डा. संदीप तिवारी ने जिला समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए हैं।