=बदहाल हाईवे पर आए दिन वाहनों में आ रही तकनीकी खराबी
= दूसरे वाहन से यात्रियों को भेजा गया गंतव्य
= एनएच प्रशासन की लापरवाही पर दिखा यात्रियों में रोष

(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे की बदहाली परेशानी का सबब बन चुकी है। आए दिन वाहनों में तकनीकी खराबी आ रही है जिससे यात्रियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बागेश्वर से हल्द्वानी जा रही केएमओ बस का लोहाली के समीप बदहाल हाईवे पर टायर रॉड टूट गया। वाहन चालक ने सूझबूझ का परिचय दें वाहन हाईवे के किनारे खड़ा कर दिया। बड़ा हादसा टल गया। कई घंटे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बाद में दूसरे वाहन से यात्रियों को गंतव्य तक भेजा जा सका। हाईवे की बदहाली पर यात्रियों ने रोष जताया।
बदहाल हो चुके हाईवे पर आवाजाही खतरनाक हो चुकी है। बुधवार को बस चालक मोहन पोखरिया व परिचालक नवीन सुयाल केएमओ बस यूके 04पीए 4136 में बागेश्वर से चालीस यात्रियों को लेकर हल्द्वानी की ओर रवाना हुआ। बस हाईवे पर लोहाली क्षेत्र के समीप पहुंची ही थी कि एकाएक बस का टायर रॉड टूट गया। खतरा भांप चालक मोहन ने बस को हाईवे किनारे खड़ा कर दिया। चालक की सूझबूझ से बहुत बड़ी घटना टल गई। बस अनियंत्रित होती तो बड़ी घटना सामने आ सकती थी। बाद में एक-एक कर बस में सवार सभी यात्रियों को बस से बाहर उतारा गया। कई घंटे यात्री धूप में परेशान रहे बाद में दूसरे वाहन की मदद से यात्रियों को गंतव्य की ओर रवाना किया गया। यात्रियों ने एनएच की बदहाली पर गहरी नाराजगी जताई। आए दिन हाईवे पर वाहनों में तकनीकी खराबी आने से वाहन स्वामियों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है।