🔳 ग्राम पंचायत की खुली बैठक में लिया गया निर्णय
🔳 सीएचसी सुयालबाड़ी में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती न होने पर जताई गई नाराजगी
🔳 ग्रामीण विकास को कई अहम प्रस्ताव भी हुए पास
🔳 रामगढ़ ब्लॉक के सिरसा गांव में हुई ग्राम पंचायत की खुली बैठक
[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे से सटे रामगढ़ ब्लॉक के सिरसा गांव में हुई ग्राम पंचायत की खुली बैठक में तमाम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। ग्रामीण विकास को मिलजुल कर कार्य करने का आह्वान किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से कई अहम प्रस्ताव पास किए गए। विभागीय अधिकारियों ने योजनाओं की जानकारी दी।
बुधवार को पंचायत भवन में हुई बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान इंदु जीना ने की। ग्राम प्रधान ने ग्राम पंचायत में किए गए कार्यों की समीक्षा की। लोगों से ग्रामीण विकास को एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया। बैठक में मौजूद विभागीय अधिकारियों ने सरकार व विभाग से संचालित योजनाओं की जानकारी दी। वृद्धावस्था, दिव्यांग व विधवा पेंशन से संबंधित फार्म भरे गए। गांव के बाशिंदों ने आपदा में क्षतिग्रस्त कार्यो, जंगली जानवरों के बढ़ते आंतक से चौपट होती खेती, पेयजल समेत कई मुद्दे उठाए। ग्राम प्रधान इंदु ने विभागीय अधिकारियों को तय समय पर समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। बैठक में सीएचसी सुयालबाड़ी में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती न होने से लगातार बढ़ रही परेशानी का मुद्दा भी उठा। ग्रामीणों ने शिक्षा व स्वास्थ्य के मुद्दे पर एकजुट होकर संघर्ष करने का संकल्प लिया। इस दौरान कुबेर सिंह जीना, त्रिलोक सिंह, डूंगर सिंह, बालमुकुंद सिंह, मदन राम, नारायण सिंह, पनी राम, सरोज आर्या, गीता देवी, तुलसी देवी, सरुली देवी आदि मौजूद रहे।