::::::::::::BIG BREAKING:::::::::जहरीला धुआं बंद न हुआ तो हाटमिक्स प्लांट में धरना देंगे ग्रामीण
🔳लगातार अनदेखी पर चढ़ा गांवों के बाशिंदों का पारा
🔳प्लांट से निकल रहा जहरीला धुआं बनता जा रहा परेशानी का सबब
🔳हाइवे पर छड़ा गांव के समीप स्थापित है हाटमिक्स प्लांट
🔳नियमों की धज्जियां उड़ाकर किया जा रहा संचालित
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट))))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर छड़ा क्षेत्र के समीप लगे हाटमिक्स प्लांट से निकल रहे जहरीले धुएं से आसपास के गांवों के बाशिंदों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ने का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार यदि समय रहते धुएं का निस्तारण नहीं किया गया तो सैकड़ों लोग बिमारियों की जद में आ सकते हैं। क्षेत्रवासियों ने जल्द ठोस उपाय न किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दे धरने का ऐलान कर दिया है।
छड़ा क्षेत्र के समीप संचालित हाटमिक्स प्लांट आसपास के गांवों के बाशिंदों के लिए परेशानी का सबब बन चुका है। प्लांट से निकल रहा जहरीला धुआं पूरे क्षेत्र में फैल जा रहा है जिस कारण पर्यावरण प्रदूषित होता जा रहा है। जहरीले धूएं से गांव के बाशिंदों के बिमार पड़ने का खतरा भी कई गुना बढ़ता ही जा रहा है। गांव के लोग कई बार हाटमिक्स प्लांट को गांव के समीप से हटाए जाने की मांग उठा चुके हैं बावजूद ध्यान नहीं दिया जा रहा। स्थानीय विरेन्द्र सिंह ने आरोप लगाया की लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है बावजूद जिम्मेदार अनदेखी पर आमादा है। गांव के बाशिंदों के स्वास्थ्य पर लगातार बुरा प्रभाव पड़ता ही जा रहा है पर सुध नहीं ली जा रही। मनमाना रवैया अपना नियमों की धज्जियां उड़ाकर प्लांट संचालित किया जा रहा है। ग्रामीणों ने दो टूक चेतावनी दी है की यदि जल्द हाटमिक्स प्लांट नहीं हटाया गया तो ग्रामीणों को साथ लेकर प्लांट परिसर में ही धरना शुरु कर दिया जाएगा।