🔳किसान मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ने एसडीएम को भेजा ज्ञापन
🔳 गांवों में झाड़ियों की सफाई व पेयजल टैंको की सफाई की उठाई मांग
🔳 एकाएक बढ़ती मच्छरों की संख्या से ग्रामीणों के बिमारियों की चपेट में आने पर जताई चिंता
🔳 संक्रामक बिमारी फैलने का जताया अंदेशा
[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]
गांवों में एकाएक बढ़ते मच्छरों के प्रकोप से ग्रामीणों के बिमारियों की चपेट में आने का अंदेशा बढ़ गया है। भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ने प्रशासन से संबंधित विभागों के अधिकारियों को गांवों में झाड़ियों का कटान करने, सार्वजनिक पेयजल टैंको की सफाई व किटनाशक दवा का छिड़काव किए जाने की मांग उठाई है। बकायदा एसडीएम को पत्र भेज मामले में गंभीरता से कदम उठाने की गुहार लगाई है।
लगातार बदलते मौसम के बीच कोसी घाटी के गांवों में इन दिनों मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। आबादी के आसपास बड़ी बड़ी झाड़ियां होने से बिमारियों के फैलने का खतरा भी बना हुआ है। गांवों के लोग बिमार पड़ रहे हैं। स्कूली बच्चे भी पस्त है। भाजपा नेता दिलीप सिंह बोहरा ने श्री कैंची धाम तहसील प्रशासन से बिमारियों की रोकथाम को ठोस कदम उठाए जाने की मांग उठाई है। एसडीएम को पत्र के माध्यम से बताया है की प्रत्येक गांव में लोग बिमारियों की जद में हैं। मच्छरों के बढ़ते प्रकोप से जीना मुहाल हो चुका है। भाजपा नेता ने ग्रामीणों के बिमारियों की चपेट में आने पर चिंता जताई है। पत्र के माध्यम से बेतालघाट ब्लॉक के तल्ला व मल्ला बर्धो, कोरड़, हल्सों, धारी, खैरनी, थापली आदि गांवों में आबादी के बीच झाड़ियों का कटान करवाने, सार्वजनिक पेयजल टैंको की सफाई करने तथा किटनाशकों का छिड़काव करवाए जाने पर जोर दिया है। बताया है की किटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जाना भी आवाश्यक है ताकी गांवों के बाशिंदों को जल जनित बिमारियों की चपेट में आने से बचाया जा सके। श्री कैंची धाम तहसील की प्रशासनिक अधिकारी भगवती भाकुनी के माध्यम से एसडीएम को पत्र भेज संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए जाने की गुहार लगाई है। इस दौरान कानूनगो नरेश असवाल, राम सिंह बिष्ट, गोपाल गढिया, बहादुर जलाल आदि मौजूद रहे।