🔳टैंक से कई गांवों के सैकड़ों परिवारों को होती है पेयजल आपूर्ति
🔳गेटवॉल भी न लगा होने से समुचित वितरण भी प्रभावित
🔳विभागीय अधिकारियों पर अनदेखी का आरोप
🔳कई बार व्यवस्था में सुधार की मांग के बावजूद नहीं ली जा रही सुध
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट))))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे से सटे गांवो को पेयजल आपूर्ति को बनी पेयजल योजना के मुख्य टैंक के खुले होने से संक्रामक बिमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है वहीं गेट वॉल तक न लगे होने गांवों को समुचित पेयजल वितरण भी नहीं हो रहा। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया की विभागीय अधिकारियों को भी मामले की सूचना दिए जाने के बावजूद अधिकारी सुध नहीं ले रहे। अधिकारियों पर उपेक्षा का आरोप भी लगाया
हाइवे से सटे रामगढ़ ब्लॉक के चांफा, सुयालबाड़ी व सुयालखेत क्षेत्र को चांफा गांव में स्थित पेयजल टैंक से पानी की आपूर्ति की जाती है। सैकड़ों परिवारों को पानी उपलब्ध कराया जाता है पर मुख्य टैंक के खुले होने से संक्रामक बिमारियों के फैलने का खतरा भी बढ़ गया है। मुख्य टैंक में ढक्कन न होने से कभी भी किसी जंगली जानवर के टैंक में गिरने का अंदेशा भी बना हुआ है। स्थानीय पंकज नेगी के अनुसार टैंक के खुले होने से कभी भी गांवों में संक्रामक बिमारियां फैल सकती है। टैंक के समीप गेट वॉल न लगे होने से गांव व बाजार क्षेत्र में समुचित ढंग से वितरित भी नहीं हो रहा। आरोप लगाया की विभागीय अधिकारियों को भी जानकारी दी जा चुकी है पर लगातार अनदेखी की जा रही है। गांव के बाशिंदों ने भी खुले पड़े मुख्य टैंक पर ढक्कन व गेट वॉल लगवाने की मांग उठाई है। दो टूक चेतावनी दी है की अनदेखी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।