🔳 सत्यापन अभियान में तेजी लाने की उठी पुरजोर मांग
🔳 बगैर सत्यापन किराए पर कमरा देने वालों पर भी कार्रवाई पर दिया जोर
🔳 गांवों में टैंट लगाकर ठिकाना बना रहे बाहरी मजदूर
🔳 एकाएक बढ़ रही संख्या से सख्ते में गांवो के बाशिंदे व व्यापारी
{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}}
कोसी घाटी क्षेत्र में बाहरी लोगों की एकाएक बढ़ती संख्या से क्षेत्र के बाशिंदे सख्ते में है। व्यापारियों ने बाहरी क्षेत्रों की मजदूरों की बढ़ती संख्या पर चिंता जताई है। पुलिस प्रशासन से सत्यापन अभियान में तेजी लाने की मांग उठाई है। चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार के अनुसार समय समय पर अभियान चलाया जा रहा है। सत्यापन अभियान में तेजी लाई जाएगी।
कोसी घाटी स्थित खैरना, गरमपानी, सुयालबाडी, पातली, भुजान व आसपास के गांवों में बाहरी मजदूरों की संख्या में एकाएक बढ़ोतरी हो गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में बाहरी लोग टैंट लगाकर तथा बाजार क्षेत्रों में किराए पर कमरा लेकर रह रहे है। एक ही कमरे में कई मजदूरों ने ठिकाना बना रखा है। मुनाफे के फेर में मकान स्वामी भी बगैर जांच पड़ताल के ही मजदूरों व बाहरी क्षेत्रों से व्यापार को पहुंचने वालों को कमरा दे रहे हैं। सत्यापन न होने से नियमों का उल्लघंन के साथ ही भविष्य में बड़ी घटनाएं सामने आने का अंदेशा भी बना हुआ है। व्यापारी नेता गजेंद्र सिंह के अनुसार एक ही कमरे में कई मजदूर व फेरी करने वाले लोग रह रहे हैं। शौचालय की व्यवस्था न होने से शिप्रा व कोसी नदी में खुले में शौच कर रहे हैं। क्षेत्रीय जन विकास संघर्ष समिति के विरेन्द्र सिंह बिष्ट, गोविन्द सिंह, विनोद मेहरा, पंकज नेगी, कुबेर सिंह आदि ने फेरी व मजदूरों का सत्यापन न कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है। ताकी भविष्य में होने वाली घटनाओं को समय रहते टाला जा सके। चौकी प्रभारी खैरना धर्मेंद्र कुमार के अनुसार सत्यापन अभियान में तेजी लाई जाएगी। सत्यापन न कराने वालों के साथ ही किराए पर बगैर सत्यापन कमरा देने वाले मकान स्वामियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।