🔳 अस्पताल के मुख्य गेट पर प्रदर्शन कर जताई नाराजगी
🔳 जल संस्थान पर लगाया अनदेखी किए जाने का आरोप
🔳 बाजार में लगे हैंडपंप से पानी ढोना बना मजबूरी
🔳 जल्द आपूर्ति सुचारु न होने पर आंदोलन की रणनीति तैयार करने का ऐलान
[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]

सप्ताहभर से भी अधिक समय से बूंद बूंद पानी को तरस रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मियों का सब्र आखिरकार जवाब दे गया। हलकान स्वास्थ्य कर्मियों ने अस्पताल के मुख्य गेट पर प्रदर्शन कर रोष जताया। आरोप लगाया की दिन भर डूयूटी करने के बाद शाम को पानी ढोना पड़ रहा है बावजूद जल संस्थान अनदेखी पर आमादा है‌। जल्द आपूर्ति सुचारु किए जाने की मांग उठाई गई।
गुरुवार को अस्पताल परिसर व आवासीय कालोनी में सप्ताहभर से भी अधिक समय से पेयजल संकट गहराने से नाराज स्वास्थ्य कर्मियों ने नाराजगी जताई। अस्पताल के मुख्य गेट पर प्रदर्शन कर रोष जताया। वक्ताओं ने कहा की पेयजल संकट गहराने से तमाम समस्याएं खड़ी हो जा रही है। अस्पताल में सफाई व्यवस्था पटरी से उतर गई है जबकि आवासीय कॉलोनी में भी नलों में पानी की बूंद नहीं टपक रही। मजबूरी में दो सौ मीटर दूर बाजार में लगे हैंडपंप से पानी ढोना पड़ रहा है। पेयजल संकट एक बड़ी समस्या बन चुकी है बावजूद संबंधित विभाग अनदेखी पर आमादा है। अस्पताल पहुंच रहे मरीजों को भी पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। कहा की कई बार पेयजल व्यवस्था दुरुस्त किए जाने की मांग उठाई जा चुकी है पर जल संस्थान उपेक्षा पर आमादा है। स्वास्थ्य कर्मियों ने टैंकर के माध्यम से पेयजल आपूर्ति किए जाने की मांग उठाई है। दो टूक चेतावनी दी है कि यदि समय रहते व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो फिर आंदोलन को विवश होना पड़ेगा। इस दौरान प्रमोद भट्ट, कमलेश भोज, ममता कुंवर, सोनम आर्या, मनीष कुमार, हरदयाल सिंह, प्रकाश चंद्र, नवीन सिजवाली, सौरभ रावत आदि मौजूद रहे।