🔳 गड्ढे में पौधा रोपने व नारेबाजी के बाद हरकत में आया विभाग
🔳 चौबीस घंटे में गड्ढा भर टाला गया खतरा
🔳 खैरना चौराहे के समीप छह महीने से जानलेवा बन चुका था गड्ढा
🔳 खतरा टलने के बाद स्थानीय लोगों ने ली राहत की सांस
[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]

खैरना बाजार में छह महीने से जानलेवा बन चुके गड्डे की सुध न लिए जाने पर व्यापारियों के गड्ढे में पौधा रोपने व नारेबाजी के चौबीस घंटे के भीतर एनएच प्रशासन हरकत में आ गया। कर्मचारियों ने सीमेंट व डामर से गड्डे को पाट दिया। गड्डे के भर जाने से अब दुर्घटना का खतरा टल गया है। व्यापारियों ने गड्डे से खतरा समाप्त होने पर व्यापारियों ने खुशी व्यक्त की है।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर खैरना चौराहे के समीप हाइवे के बीचोंबीच गड्ढा होने से दुर्घटना का खतरा बढ़ता ही जा रहा था। कई बाइक सवार रपटकर चोटील भी हो चुके हैं। लगातार दुर्घटनाएं सामने आने के बावजूद एनएच विभाग के सुध न लिए जाने से नाराज स्थानीय व्यापारियों ने बीते बुधवार को गड्डे में पौधा रोप नारेबाजी कर रोष जताया। आरोप लगाया की छह महीने से गड्डे होने होने के बावजूद एनएच विभाग अनदेखी पर आमादा है। आए दिन दुर्घटनाएं सामने आने के बाद भी विभाग के अधिकारी कुंभकरणीय नींद नहीं टूट रही। व्यापारियों के आक्रोशित होने के बाद हरकत में आए विभाग ने गुरुवार को गड्डे पर सीमेंट व डामर भर दिया। गड्डे के भर जाने से अब दुर्घटना का खतरा कम हो गया है। व्यापारी नेता विरेन्द्र सिंह बिष्ट व मोहित जोशी ने भी एनएच कर्मचारियों का सहयोग किया। स्थानीय व्यापारियों ने खतरा टालने पर खुशी व्यक्त की है।