🔳 हाईवे पर जगह जगह कार्य अधूरे छोड़े जाने पर कंपनी को कार्रवाई की चेतावनी
🔳 सड़क व भूतल मंत्रालय ने 32 करोड़ रुपये का बजट कराया है उपलब्ध
🔳 तय समयावधि बीतने के बावजूद कार्य अधूरे
🔳 खस्ताहाल हाईवे पर जान जोखिम में डाल आवाजाही को मजबूर हुए यात्री
🔳 व्यापारियों ने जल्द हालातों में सुधार की उठाई मांग
[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]
करोड़ों रुपये के भारी भरकम बजट के बावजूद अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर जगह जगह निर्माण कार्य अधूरे पड़े होने पर एनएच प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है। तय समयावधि के बाद भी कार्य अधूरे होने पर एनएच ने कार्यदाई कंपनी को नोटिस भेज दिया है। जल्द कार्य पूरे न करने पर नियमानुसार कार्रवाई की चेतावनी दी है। सहायक अभियंता जीके पांडे के अनुसार लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर सुरक्षात्मक कार्यों व हाटमिक्स के लिए केंद्रीय सड़क व भूतल मंत्रालय ने लगभग 32 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया। एनएच प्रशासन ने हाईवे की मरम्मत का जिम्मा दिल्ली की जेआरडी कंपनी को सौंपा। उम्मीद थी की भारी-भरकम बजट उपलब्ध होने के बाद हाईवे की हालत में सुधार हो सकेगा पर निर्माण कार्यों के लिए तय समयावधि बीतने के बावजूद हाईवे की हालत दयनीय बनी हुई है। रातीघाट, कैंची, नावली, भोर्या बैंड समेत तमाम स्थानों पर हाईवे खस्ताहाल स्थित में है। कई जगह हाटमिक्स का कार्य भी अधूरा छोड़ दिया गया है। लंबा समय बीतने के बाद भी कार्य ठप पड़े हुए हैं। यात्रियों व पर्यटकों को खस्ताहाल हाईवे पर जाम जोखिम में डाल आवाजाही को मजबूर होना पड़ रहा है। क्षेत्रीय जन विकास संघर्ष समिति व व्यापारियों के लगातार मामला उठाए जाने के बाद अब एनएच प्रशासन भी हरकत में आ गया है। एनएच के सहायक अभियंता जीके पांडे के अनुसार कार्यदाई कंपनी को नोटिस भेज कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। जल्द कार्य शुरु न होने पर जुर्माना की चेतावनी भी दी गई है। साफ कहा की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। व्यापार मंडल अध्यक्ष गजेंद्र सिंह नेगी, विरेन्द्र सिंह बिष्ट, मनीष तिवारी, फिरोज अहमद, गोविंद सिंह नेगी, पंकज नेगी आदि ने जल्द अधूरे कार्य पूरे करवाए जाने की मांग दोहराई है।