🔳आए दिन घंटो तक ठप हो जा बिजली आपूर्ति
🔳 गांव के एक हिस्से में व्यवस्था चरमराने स्कूली बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित
🔳 ग्रामीणों ने जल्द व्यवस्था में सुधार किए जाने की उठाई मांग
🔳 अनदेखी किए जाने पर देज्ञडाली आंदोलन की चेतावनी
{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}

समीपवर्ती चापड़ गांव में बिजली की आंख मिचौली से बीस से ज्यादा परिवार परेशानी का सामना करने को मजबूर हो चुके हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है की गांव के आधे हिस्से में आए दिन आपूर्ति घंटों प्रभावित हो जा रही है। सूचना देने के बावजूद अधिकारी उपेक्षा पर आमादा है।
भुजान – चापड़ – हिडाम मोटर मार्ग पर स्थित ताड़ीखेत ब्लॉक के चापड़ गांव में विद्युत व्यवस्था परेशानी का सबब बन गई है। गांव के बीस से ज्यादा परिवार आए दिन घंटों तक बिजली आपूर्ति ठप हो जाने से परेशान हैं। गांव के एक हिस्से में तो आपूर्ति सुचारु है पर दूसरे हिस्से में व्यवस्था पटरी से उतर चुकी है। मोबाइल शोपिश बन जा रहे हैं जबकि शाम के वक्त आपूर्ति प्रभावित हो जाने स्कूली बच्चों की पढ़ाई में भी असर पड़ रहा है। आए दिन खड़ी हो रही समस्या के समाधान की मांग भी उठाई जा चुकी है बावजूद सुध नहीं ली जा रही। स्थानीय दीपक जोशी के अनुसार गांव के आधे हिस्से में घंटों तक विद्युत आपूर्ति प्रभावित हो जाने से गांव के बाशिंदे परेशान हैं। व्यवस्था में सुधार के लिए कई बार मांग भी उठाई जा चुकी है पर लगातार अनदेखी की जा रही है जिसका खामियाजा गांव के बीस से ज्यादा परिवारों को भुगतना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने व्यवस्था में जल्द सुधार की मांग उठाई है। चेतावनी दी है की जल्द व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गई तो फिर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।