🔳 अधिशासी अभियंता को पत्र भेज दिए जांच के निर्देश
🔳 योजना से जल्द आपूर्ति सुचारु किए जाने पर भी दिया जोर
🔳 कार्य समाप्ति की तय तिथि के बाद भी अधर में लटकी है योजना
🔳 जंक लगे गुणवत्ताविहीन पाइपों के इस्तेमाल का भी है आरोप
🔳 2.73 करोड़ रुपये की योजना से लाभ न मिलने का मामला पकड़ने लगा है तूल
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर स्थित खैरना व छड़ा क्षेत्र में पानी का सूखा खत्म करने को निर्माणाधीन पेयजल योजना के तय समय पर पूरा न किए जाने व गुणवताविहीन पाइप लगाने के मामला तूल पकड़ गया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने मामले को गंभीरता से ले लिया है। उन्होंने ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को योजना की जांच के निर्देश दिए हैं साथ ही जल्द क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति सुचारु किए जाने को कहा है।
बेतालघाट ब्लॉक के खैरना व छड़ा क्षेत्र में सैकड़ों परिवारों के लिए 2.73 करोड़ रुपये की पेयजल योजना कार्य समाप्ति की तय तिथि के बाद भी अधर में लटकी हुई है। शिप्रा नदी क्षेत्र बनाई जाने वाली पेयजल पंपिंग पेयजल योजना का अब तक पंप हाउस भी तैयार नहीं हो सका है। भाजपा नेता मदन मोहन कैड़ा ने महत्वाकांक्षी योजना के कार्यों में बरती जा लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त कर बीते दिनों क्षेत्र के दौरे में पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद अजय भट्ट को शिकायती पत्र सौंपा। बताया की तय समय सीमा पर कार्य पूरा नहीं किया जा सका है साथ ही योजना के निर्माण में जंक लगे गुणवत्ताविहीन पाइपों का इस्तेमाल किया जा रहा है। घटिया कार्य कर बजट की बर्बादी पर रोष जताया। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने भी भारी भरकम बजट से निर्माणाधीन योजना में लापरवाही पर सख्त रुख अपना लिया है। सांसद ने मामले को गंभीरता से ले जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को पूरी योजना के जांच के निर्देश दिए हैं। अधिशासी अभियंता को पत्र भेजकर जनहित में जल्द योजना का कार्य पूरा करवाने तथा जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा है। लंबे समय से योजना के अधर में लटके होने से क्षेत्रवासियों में भी नाराजगी बढ़ने लगी है।