🔳 बेतालघाट ब्लॉक के निगलाट स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में हुआ कार्यक्रम
🔳 स्टॉल लगाकर फलों व सब्जियों से मिलने वाले पोषक तत्वों की दी गई जानकारी
🔳 प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित
[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर स्थित निगलाट गांव में हुए कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने नौनिहालों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता ने खूब वाहवाही लूटी। कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कर अभिभावकों से नौनिहालों के खान पान का विशेष ध्यान रखने की अपील भी की गई। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया।
मंगलवार को आंगनबाड़ी केंद्र में हुए विभिन्न कार्यक्रम में आसपास के लोगों ने प्रतिभाग किया। मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। नौनिहालों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। नन्हें मुन्ने बच्चों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में धूम मचाई। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हंसा मेहरा ने पोषक तत्वों से संबंधित जानकारी दी। साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने की अपील की। बताया की साफ सफाई से बिमारियों से बचा जा सकता है। स्टॉल के जरिए सब्जियों व फलों में पाए जाने वाले विटामिन तथा कैल्शियम आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में विजय नौनिहालों को पुरुस्कृत किया गया। इस दौरान गिरीश चंद्र, कमला, ग़ौरी, गीता आदि मौजूद रहे।