🔳 अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज बेतालघाट में हुई कार्यशाला
🔳 गरीबी, भुखमरी, जलवायु परिवर्तन समेत कई बिंदुओं पर हुई चर्चा
🔳 सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में तेजस्विता बनी विजेता
🔳 विजेताओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह से किया गया सम्मानित

[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]

ब्लॉक मुख्यालय स्थित राजकीय अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज बेतालघाट में सतत विकास लक्ष्य पर आधारित जागरुकता कार्यशाला में विद्यार्थियों को कई अहम जानकारियां दी गई। इस दौरान हुई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में तेजस्विता सिंह ने पहला स्थान प्राप्त किया। विजयी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।

बुधवार को विद्यालय सभागार में कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य दीप चंद्र त्रिपाठी ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रधानाचार्य ने कार्यक्रम की सराहना की। कहा की ऐसे कार्यक्रमों से विद्यार्थी लाभान्वित होते हैं। कार्यक्रम जिला अर्थ एवं सांख्यिकी कार्यालय के तत्वावधान में हुआ। अपर सांख्यिकी अधिकारी हरिशंकर मिश्रा, सुरेश लाल, ललित मोहन तिवारी ने भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों का भरोसा दिलाया। वक्ताओं ने कहा की दुनिया में गरीबी, भुखमरी, जलवायु परिवर्तन समेत कई महत्वपूर्ण मुद्दों के समाधान को सतत विकास लक्ष्य तय किया गया है‌ संयुक्त राष्ट्र संघ ने लक्ष्य प्राप्ति के लिए वर्ष 2030 तक का समय तय किया है। कार्यक्रम के दौरान हुई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में तेजस्विता सिंह विजेता बनी जबकि डिंपल जोशी दूसरे व सुमित सिंह तीसरे स्थान पर रहे। विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान एबी सिंह, राजकुमार भंडारी, अल्ताब शाह, राजपाल सिंह नेगी, सत्यदेव, डा. अरविंद मिश्रा आदि मौजूद रहे।