🔳 बारिश में भी कुमाऊं की लाइफ लाइन पर डामरीकरण का खेल
🔳 पूर्व में किया गया कार्य पहली ही बारिश में तोड़ चुका है दम
🔳 पंचायत प्रतिनिधियों व व्यापारियों ने लगाया जनहित से खिलवाड़ का आरोप
🔳 केंद्र सरकार ने हाइवे की मरम्मत को अवमुक्त किया भारी बजट
🔳 अधिशासी अभियंता बोले बारिश में किया डामरीकरण होगा रद्द, ठेकेदार पर होगी कार्रवाई
{{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}}

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर कुछ दिन पूर्व किया गया डामरीकरण उखड़ने का मामला अभी शांत भी नहीं हो सका था की अब बारिश के बीच डामरीकरण किए जाने से व्यापारियों व पंचायत प्रतिनिधियों ने नाराजगी व्यक्त की है। आरोप लगाया की महत्वपूर्ण हाइवे लगातार गुणवत्ताविहीन कार्य किए जा रहे हैं। एनएच के अधिशासी अभियंता प्रवीन कुमार के अनुसार बारिश में किया गया कार्य रद्द कर दिया जाएगा। ठेकेदार पर आवश्यक कार्रवाई भी की जाएगी।
पांच वर्ष पूर्व आपदा में कुमाऊं की लाइफ लाइन को हुए नुकसान की मरम्मत को केंद्र सरकार ने ज्योलीकोट से काकड़ीघाट तक सुरक्षात्मक कार्य, डामरीकरण व अन्य कार्यों के लिए लगभग 39 करोड़ रुपये का भारी भरकम बजट स्वीकृत किया है। बजट अवमुक्त होने के बावजूद जहां एक ओर मरम्मत के कार्य कछुवा गति से होने से लगातार दुर्घटना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। भोर्या बैंड व रातीघाट क्षेत्र की सुध न लिए जाने से जोखिम कई गुना बढ़ गया है। वहीं डामरीकरण के कार्य में लगातार लापरवाही सामने आ रही है। एनएच प्रशासन की अनदेखी का कार्यदाई संस्था खूब फायदा उठा रही है। बीते दिनों लोहाली क्षेत्र में किए गए डामरीकरण के सप्ताह भर के भीतर ही दम तोड़ जाने के बाद अब मंगलवार को बारिश में ही नावली क्षेत्र में डामरीकरण कार्य किए जाने से तमाम गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कुबेर सिंह जीना, महेंद्र सिंह, विक्रम सिंह, दीवान सिंह बिष्ट, फिरोज अहमद, राकेश जलाल, विनोद मेहरा, पंकज भट्ट, पंकज नेगी, संजय सिंह ने बारिश में महत्वपूर्ण हाइवे पर डामरीकरण किए जाने पर रोष जताया। आरोप लगाया की करोड़ों रुपये के बजट से खुलेआम घटिया कार्य किए जा रहे हैं बावजूद एनएच विभाग के जिम्मेदार अफसर अनदेखी पर आमादा है। अधिकारियों की अनदेखी से जनहित से खुला खिलवाड़ किया जा रहा है। एनएच के अधिशासी अभियंता प्रवीन कुमार के अनुसार मामले को गंभीरता से लिया जाएगा। बारिश में हुए कार्य को रिजेक्ट कर ठेकेदार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।