🔳 तैश में आए हेल्पलाइन ने तोड़ा डाला ट्रक का सीसा
🔳 अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर खैरना बाजार के नजदीक की घटना
🔳 विवाद बढ़ने पर स्थानीय लोगों ने बामुश्किल किया बीच बचाव
🔳 दिल्ली के ट्रक चालक ने पुलिस हेल्पलाइन में दर्ज कराया मामला

[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर ओवरटेक को लेकर दो ट्रक चालकों में विवाद हो गया। बाजार क्षेत्र में पहुंचे चालक आपस में भिड़ गए। स्थानीय लोगों ने बामुश्किल दोनों को शांत करवाया। एक ट्रक के चालक ने पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 में सूचना दे कार्रवाई की मांग उठाई है।
दिल्ली निवासी ट्रक चालक अजय सिंह वाहन डीएल1एलएएल3354 में दिल्ली से निर्माण सामग्री लेकर रानीखेत की ओर रवाना हुआ। मंगलवार को अजय अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर खैरना क्षेत्र के नजदीक पहुंचा ही था की उसके पीछे से आ रहे ट्रक यूके04सीबी6970 के चालक हल्द्वानी निवासी दानिश से ओवर टेक को लेकर विवाद हो गया। दोनों वाहन चालक खैरना बाजार में पहुंचे ही थे की एक बार फिर विवाद गहरा गया। तैश में आकर आपा खोए दानिश के हेल्पर गोलू ने अजय सिंह के ट्रक का सीसा तोड़ दिया। दोनों के बीच विवाद बढ़ने बाजार क्षेत्र में हड़कंप मच गया।स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बामुश्किल दोनों वाहन के चालकों को शांत कराया। अजय सिंह ने दानिश व उसके हेल्पर गोलू पर गुंडागर्दी दिखाने का आरोप लगाया। घटना की सूचना पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 में देकर दोनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *