🔳सुरक्षित यातायात को ठोस उपाय न होने से जोखिम में जिंदगियां
🔳पूर्व में हुई दुर्घटना वाले स्थानों की भी कर दी गई अनदेखी
🔳जान जोखिम में डाल आवाजाही को मजबूर गांवों के बाशिंदे
🔳विभागीय लापरवाही से पंचायत प्रतिनिधियों व व्यापारियों में रोष
🔳अधिशासी अभियंता बोले – दस करोड़ से क्रश बैरियर लगाने की मिल चुकी स्वीकृति
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय समेत तमाम गांवों को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण रातीघाट बेतालघाट मोटर मार्ग पर पिकअप हादसा सामने आने के बावजूद विभागीय अधिकारियों की नींद नहीं टूट रही। मोटर मार्ग पर जगह जगह खतरा मुंह उठाए खड़ा है। पूर्व में नौडा़ गांव के समीप मैक्स वाहन के कोसी नदी की ओर गिरने के बावजूद आज तक सुरक्षा के उपाय नहीं किए जा सकें है। विभागीय अनदेखी पर व्यापारियों व पंचायत प्रतिनिधियों ने नाराजगी जताई है।

रातीघाट – बेतालघाट मोटर मार्ग पर बेतालघाट के समीप हुए पिकअप हादसे पर तमाम सवाल खड़े हो गए हैं। मोटर मार्ग पर सुरक्षित यातायात को ठोस उपाय न होने से खतरा बढ़ता ही जा रहा है कुछ स्थानों पर सुरक्षा के लिए पैराफिट व क्रश बैरियर लगे भी है तो विभागीय अनदेखी से क्षतिग्रस्त होकर खुद की सुरक्षा को तरस गए हैं। महत्वपूर्ण समझे जाने वाले मोटर मार्ग पर रोजाना तमाम गांवों के सैकड़ों लोग आवाजाही करते हैं पर सुरक्षित यातायात के लिए ठोस उपाय न किए जाने से जगह जगह खतरा मुंह उठाए खड़ा है। रात के वक्त जोखिम दोगुना बढ़ जा रहा है। लापरवाही का आलम यह है की बीते वर्ष नौडा क्षेत्र से एक मैक्स वाहन असंतुलित होकर कोसी नदी की ओर पलट गया। हादसे में ऊंचाकोट गांव निवासी वाहन स्वामी की मौत भी हो गई। तब से आज तक उस स्थान पर सुरक्षित यातायात को कोई भी उपाय नहीं किए जा सकें। आज भी लोग जान हथेली पर रख उक्त स्थान से आवाजाही को मजबूर हैं। कांग्रेसी नेता कृपाल सिंह मेहरा ने आरोप लगाया की लगातार मांग उठाए जाने के बावजूद लोक निर्माण विभाग के अफसर उपेक्षा पर आमादा है‌ जिसका खामियाजा आवाजाही करने वाले लोगों को भुगतना पड़ रहा है। ग्राम प्रधान शेखर दानी, व्यापारी नेता गजेंद्र सिंह, गोविंद नेगी, विनोद मेहरा, दिंगबर त्रिपाठी, पंकज नेगी आदि ने जल्द सुरक्षित यातायात को ठोस उपाय किए जाने की मांग उठाई है उपेक्षा पर आंदोलन की चेतावनी दी है‌। लोनिवि के अधिशासी अभियंता संजय पांडे के अनुसार मोटर मार्ग पर करीब दस करोड़ रुपये की लागत से क्रश बैरियर स्थापित किए जाने को स्वीकृति मिल चुकी है। टेंडर प्रक्रिया गतिमान है जल्द कार्य शुरु किया जाएगा।