🔳 सेवा उपलब्ध न होने से मरीजों को करना पड़ रहा परेशानियों का सामना
🔳 टैक्सी वाहनों के भरोसे दूर दराज करना पड़ रहा रुख
🔳 स्थानीय लोगों ने 108 प्रंबधन पर लगाया लापरवाही का आरोप
🔳 जल्द सेवा सुचारु किए जाने की उठाई पुरजोर मांग
🔳 प्रबंधन का दावा जल्द उपलब्ध कराया जाएगा वाहन
[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर तमाम गांवों के मध्य में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुयालबाड़ी में सप्ताह भर से मरीजों को आपातकालीन 108 सेवा का लाभ नहीं मिल रहा। वाहन उपलब्ध न होने से अस्पताल पहुंच रहे मरीजों को हायर सेंटर जाने को काफि रुपये खर्च कर टैक्सी वाहन बुक करने के बाद हायर सेंटर रवाना हो रहे हैं। पंचायत प्रतिनिधियों व व्यापारियों ने वाहन उपलब्ध न होने पर गहरी नाराजगी जताई है। जल्द व्यवस्था दुरुस्त किए जाने की मांग उठाई है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुयालबाड़ी पर आसपास के तमाम गांवों के हजारों लोग निर्भर है। हाइवे पर होने से अस्पताल का महत्व कई गुना बढ़ जाता है। विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती न होने से पहले ही गांवों से पहुंचे मरीजों को हल्द्वानी, अल्मोड़ा, रानीखेत, रामनगर आदि दूर दराज के क्षेत्रों को रुख करना पड़ रहा है। गांव के बाशिंदों को सुविधा उपलब्ध कराने को सरकार ने आपातकालीन 108 सेवा तैनात की है पर सप्ताहभर से अस्पताल में वाहन उपलब्ध न होने से लोग परेशान है। मजबूरी में मरीजों को टैक्सी वाहन बुक करने पड़ रहे हैं। व्यापारी नेता कुबेर सिंह जीना, पंकज नेगी, अंकित, गोपाल सिंह कनवाल, मनोज सिंह बिष्ट, बालमुकुंद सिंह जीना ने 108 प्रबंधन की लापरवाही पर नाराजगी जताई है। अस्पताल में जल्द वाहन उपलब्ध कराने की मांग उठाई है। 108 सेवा प्रबंधन के जिला प्रभारी सीपी टम्टा के अनुसार वाहन की हल्द्वानी में मरम्मत करवाई जा रही है। संभवतः एक दो दिन में वाहन उपलब्ध करा दिया जाएगा। जरुरत पड़ने पर गरमपानी व बेतालघाट से वाहन सुयालबाड़ी भेजा जाएगा।