= चोपडा़ में लगे डामर प्लांट पर नियमो के उल्लंघन का आरोप
= ग्रामीणों ने जताया रोष, उठाई कार्रवाई की मांग

(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

पहाड़ की शुद्व आबोहवा में डामर प्लांट जहर घोल रहा है। जहरीले धुएं से बीमारी फैलने का खतरा बढ़ता ही जा रहा है।बावजूद जिम्मेदार आंखे मूंदे बैठे है।स्थानीय ग्रामीणो ने मामले पर कार्रवाई की मांग उठाई है। चेताया है की यदि मामले को गम्भीरता से नही लिया गया तो आंदोलन की रुप रेखा तैयार की जाऐगी।
अल्मोडा़ हल्द्वानी हाईवे से सटे चोपडा़ क्षेत्र में लगे डामर प्लांट जहरीला धुंआ उगल रहा है। क्षेत्रवासियों ने मानको के उलट डामर प्लांट संचालित किए जाने का आरोप लगाया है। क्षेत्रवासियों के अनुसार जहरीले धुंए से बिमारी फैलने का खतरा भी बना हुआ है।बावजूद जिम्मेदार आंखे मुंदे बैठे है। कई बार मामले में कार्रवाई की मांग उठाई जा चुकी है। बावजूद कोई कार्यवाही नही हो रही। सुबह व शाम के वक्त मानकों नियमों को ताक पर रख डामर प्लांट संचालित किया जा रहा है। अंदेशा जताया है कि डामर प्लांट संचालन में ग्राम पंचायत से अनापत्ति प्रमाण पत्र भी नहीं लिया गया है। नियमों की अनदेखी कर चलाए जा रहे डामर प्लांट से ग्रामीणों में गहरा रोष व्याप्त है। क्षेत्रवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया तो फिर सड़क पर उतर आंदोलन शुरु कर दिया जाऐगा।