◾अस्पताल पहुंचने पर की गई जांच तो हुआ खुलासा
◾ संक्रमित को होम आइसोलेशन में भेजने की तैयारी शुरू
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात पर्यावरण मित्र के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद क्षेत्र के 39 वर्षीय व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। मंगलवार अस्पताल पहुंचे पांच बिमार लोगों की जांच गई। जांच में एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया। स्वास्थ्य कर्मियों ने संक्रमित को होम आइसोलेशन में भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।
कई दिनों से बीमार होने पर बीते सोमवार को सीएचसी गरमपानी में तैनात पर्यावरण मित्र की कोरोना जांच की गई जिसमें पर्यावरण मित्र में संक्रमण होने की पुष्टि हुई जबकि दूसरा व्यक्ति नेगेटिव पाया गया। मंगलवार को अस्पताल पहुंचे पांच बिमार लोगों की कोरोना जांच हुई जिसमें गरमपानी निवासी 39 वर्षीय व्यक्ति में कोरोना कि पुष्टि हुई है। चार व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई। सीएचसी के कोविड लैब प्रभारी मदन मोहन गोस्वामी ने इसकी पुष्टि की है। मदन मोहन गोस्वामी के अनुसार पांच लोगों की जांच में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। संक्रमित को होम आइसोलेशन में भेजने की तैयारी शुरू कर दी गई। क्षेत्रवासियों से भी विशेष एहतियात बरतने का आह्वान किया गया है।