= ग्राम पंचायत की बैठक में तमाम बिंदुओं पर चर्चा
= ग्रामीणों को दी गई विभागीय योजनाओं की जानकारी
= ग्रामीण विकास को एकजुटता से कार्य करने का ऐलान
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक के मल्ली पाली गांव में हुई ग्राम पंचायत की बैठक में तमाम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। सर्वसम्मति से तय हुआ कि ग्रामीण विकास को एकजुट होकर कार्य किया जाएगा। बैठक के दौरान पुराने कार्यों की समीक्षा कर नए विकास कार्यों के प्रस्ताव तैयार किए गए।
मल्ली पाली गांव में ग्राम पंचायत की खुली बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान शेखर दानी ने की। बैठक में राशन कार्ड, पेंशन योजना समेत अन्य विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई। विभागीय अधिकारियों ने योजनाओं की जानकारी दें लाभ उठाने का आह्वान किया। अमृत सरोवर निर्माण कार्य का भी शुभारंभ किया गया। क्षेत्रीय खाद्य पूर्ति निरीक्षक पुष्कर सिंह ने राशन कार्ड के विषय पर विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई। ग्राम प्रधान शेखर दानी ने गांव में हुए विकास कार्यों की समीक्षा की साथ ही नए कार्यों के लिए ग्रामीणों से राय मशवरा का प्रस्ताव बनाए। सर्वसम्मति से तय हुआ कि ग्रामीण विकास को कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। एकजुट होकर गंभीरता से कार्य किया जाएगा। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी रविनंदन, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अनीता आर्या, वन पंचायत सरपंच नंदा बल्लभ, लच्छी राम, ख्याली राम आदि मौजूद रहे।