🔳केएमवीएन कर्मचारियों व व्यापारियों ने किया स्वागत
🔳यात्रा के दौरान कई मंदिरों के भ्रमण से तीर्थयात्री खुश
🔳कुछ देर रुकने के बाद गंतव्य को हुए रवाना
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
मातृ पितृ तीर्थाटन योजना के तहत बद्रीनाथ धाम की यात्रा पूरी कर तीर्थयात्रियों का दल खैरना पहुंचा। केएमवीएन के कर्मचारियों व व्यापारियों ने तीर्थयात्रियों का स्वागत किया। कुछ देर रुकने के बाद तीर्थयात्री रुद्रपुर को रवाना हो गए।
बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर गए उधमसिंहनगर के 27 तीर्थयात्रियों का दल सोमवार को अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर खैरना स्थित कुमाऊं मंडल विकास निगम के विश्राम गृह पहुंचा। केएमवीएन खैरना के प्रबंधक पारस सत्यवली की अगुवाई में कर्मचारियों व व्यापारियों ने तीर्थयात्रियों का स्वागत किया। तीर्थयात्रियों ने राज्य सरकार की मातृ पितृ तीर्थाटन योजना का लाभ मिलने पर खुशी जताई। केएमवीएन की गंगोत्री बिष्ट के अनुसार 27 तीर्थयात्रियों के दल को पांच दिवसीय यात्रा पूरी कर वापस उधमसिंहनगर पहुंचाया जाएगा। इस दौरान भाजपा किसान मोर्चा के दलीप सिंह बोहरा, गोविन्द सिंह, गोकुल सिंह, अशोक पाठक, कुमुद पाठक, जय प्रकाश, कृष्ण कुमार, निखिलेश, प्रेम प्रकाश सिंह, सुमन अरोड़ा, सुरेश शर्मा, धरम सिंह आदि मौजूद रहे।