= पहले 100 अब बनेगी 75 वाहनो की पार्किंग
= 28 दुकानो के निर्माण के बदले बनेगा हाईटेक शौचालय व कैफे शॉप
= अब पेट्रोल पंप निर्माण की भी चर्चा
= पार्किंग स्थल पर मिट्टी की मात्रा को हुई सर्व

(((विरेन्द्र सिंह बिष्ट/फिरोज अहमद/सुनील मेहरा की रिपोर्ट)))

गरमपानी क्षेत्र में बन रही मल्टीस्टोरी पार्किंग का भूगोल बदल गया है। बजट की कमी से अब वाहनो पार्किंग की संख्या घटने के साथ ही परिसर में बनने वाली 28 दुकानें भी नहीं बनेंगी। इसके बदले हाईटेक शौचालय तथा कैफे शॉप अस्तित्व में आएगा। विभागीय अधिकारियों के अनुसार अब उक्त स्थान पर पेट्रोल पंप स्थापित किए जाने की भी चर्चा है।

गरमपानी बाजार क्षेत्र में करीब 2.71 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली मल्टी स्टोरी पार्किंग की तस्वीर समय के साथ-साथ बदलने लगी है। पूर्व में शिलान्यास के वक्त भारी भरकम लागत से 24 दुकाने व 100 वाहनों की पार्किंग निर्माण की घोषणा की गई थी पर वक्त बदलने के साथ-साथ कार्यदाई संस्था भी बदल गई पहले निर्माण कार्य का जिम्मा जिला विकास प्राधिकरण के पास था पर अब निर्माण कार्य का जिम्मा कुमाऊँ मंडल विकास निगम के हाथों में है। बुधवार को सहायक अभियंता महेश उप्रेती व अवर अभियंता दिनेश नैनवाल तथा लीलाधर जोशी टोटल स्टेशन मशीन से सर्व को पहुंचे। निर्माण स्थल पर मौजूद मिट्टी के निस्तारण को सर्वे किया। सहायक अभियंता महेश उप्रेती के अनुसार अब 75 वाहनों की पार्किंग के साथ कैफे शॉप तथा एक हाईटेक शौचालय निर्माण की योजना है। बजट की कमी से दुकान निर्माण की कटौती कर दी गई है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार पेट्रोल पंप भी स्थापित किया जा सकता है। सहायक अभियंता ने कहा कि सर्वे रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपी जाएगी।