🔳 छापेमारी व गश्त के लिए किया विशेष टीम का गठन
🔳रोस्टर तैयार कर राजस्व उपनिरीक्षकों को सौंपी जिम्मेदारी
🔳 खनन वाले संभावित ठिकानों पर बढ़ाई निगरानी
🔳 हत्थे चढ़ने पर तस्करों के खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]

कोसी घाटी में अवैध खनन पर अंकुश को प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है। तहसीलदार ने खनन वाले संभावित क्षेत्रों में छापेमारी को विशेष टीम का गठन किया है। विशेष टीम की जिम्मेदारी राजस्व उपनिरीक्षकों को सौंपी गई है। अलग अलग राजस्व उपनिरीक्षक रात्रि गस्त कर अवैध खनन पर सख्ती से अंकुश लगाने को छापेमारी अभियान चलाएंगे।
सफेद सोने के काले कारोबार के लिए कुख्यात कोसी घाटी में अवैध खनन पर अंकुश को प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। प्रशासन ने तस्करी पर सख्ती से अंकुश लगाने को विशेष रणनीति तैयार की है। अवैध खनन पर शिकंजा कसने को दिन व रात के समय छापेमारी तथा गश्त के लिए राजस्व उपनिरीक्षकों की अगुवाई में टीमें का गठन किया गया है। अलग अलग दिनों के लिए बकायदा रोस्टर तैयार कर राजस्व उपनिरीक्षकों की डूयूटी लगाई गई है। श्री कैंची धाम तहसील के तहसीलदार भुवन चंद्र भंडारी के अनुसार छापेमारी व गश्त के लिए गठित टीम को सघन निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। छापेमारी के दौरान पकड़ में आने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अवैध खनन पर सख्ती से अंकुश लगाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *