🔳 एनपीआरसी रातीघाट में हुए कार्यक्रम में कई अहम बिंदुओं पर हुई चर्चा
🔳 बेहतर कार्य करने वाले व नवनियुक्त शिक्षकों को किया गया सम्मानित
🔳 मिलजुल कर विद्यालय व छात्र हित में कार्य करने का किया गया आह्वान
🔳 गैर शैक्षणिक कार्य करवाए जाने पर व्यक्त की गई नाराजगी
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]

प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में एनपीआरसी रातीघाट में हुए कार्यक्रम में ब्लॉक में नवनियुक्त व बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। शिक्षकों ने विद्यालयों में अधिक से अधिक छात्र संख्या बढ़ाने का संकल्प लिया। संगठन के पदाधिकारियों ने लगातार गैर शैक्षणिक कार्य करवाए जाने पर नाराजगी जताई।
एनपीआरसी रातीघाट में हुए कार्यक्रम का शुभारंभ प्रांतीय समिति सदस्य मनोज तिवारी , जिलाध्यक्ष नंद राम आर्या, पूर्व जिलाध्यक्ष इंद्र सिंह रावत व ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेंद्र पाल ने संयुक्त रुप से मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कोषाध्यक्ष संजय कुमार ने अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया। ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों में 15 नवनियुक्त शिक्षको को संगठन की सदस्यता दिलाने के साथ ही बेहतर कार्य करने वाले लगभग 25 शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया। वक्ताओं ने कहा की स्कूलों में छात्र संख्या बढ़ाने को मिलजुल कर कार्य करना होगा। गुणवत्ता परख शिक्षा नौनिहालों को उपलब्ध कराने तथा बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने पर चर्चा की गई। इस दौरान ब्लॉक मंत्री सतीश नैनवाल, गिरीश चंद्र, पूरन सिंह बिष्ट, कमला नेगी, चंद्रशेखर, धर्मानंद कशमिरा, राजेंद्र कन्याल, देवेंद्र सिंह, रवि कुमार, योगेश कुमार, विक्की आर्या, नीमा सती, उपासना चौधरी, गीता जोशी, पूनम समेत कई शिक्षक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *